बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर 26 साल पहले फिल्म ‘बेटा’ में नजर आए थे। अब फिल्म ‘बेटा’ के 26 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर माधुरी और अनिल कपूर वही मैजिक बिखेरने की तैयारी में हैं। हालांकि बीच में दोनों एक्टर्स ने साल 2000 में आई फिल्म ‘पुकार’ में काम किया था। इसके बाद एक बार फिर से इंद्र कुमार 90 के दशक की इस पॉपुलर जोड़ी को स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं। इस बार ये जोड़ी बड़े पर्दे पर कॉमेडी करती हुई नजर आएगी।

जी हां, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आने वाले हैं। इसके लिए एक्टर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसके चलते कुमार ने बताया, ‘हम तीन एक बार फिर से ‘बेटा’ के 26 साल बाद एक साथ आ रहे हैं। हम बहुत एक्साइटेड हैं। इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी के साथ काम करने के लिए एक दम तैयार। दोनों फिल्म में पति पत्नी के किरदार में हैं। बाकी और कुछ नहीं बता सकता।’

इस फिल्म के गाने के लिए अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा और पितोबाश भी रविवार को शूट करेंगे। बता दें, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने दर्जन भर फिल्मों में साथ काम किया। माधुरी-अनिल ने फिल्म बेटा, तेजाब, परिंदा, राम-लखन, किशन कन्हैया, बेटा, खेल और पुकार में साथ काम किया। इन फिल्मों में माधुरी और अनिल की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा दोनों स्टार्सस ने फिल्म दिल तेरा आशिक और घर वाली बाहर वाली में भी स्क्रीन शेयर की थी। अब दोनों एक्टर्स फिल्म ‘टोटल धमाल’ में साथ नजर आएंगे।

अनिल और माधुरी इस फिल्म की 15 दिनों से शूटिंग कर रहे हैं। कुमार कहते हैं, ‘ये ‘बेटा’ की रीयनियन जैसा है। फिल्म के रिलीज के एक हफ्ता पहले, हमने ‘धक-धक’ शूट किया था। तब तक हमें सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका था। इसके बाद हमने दोबारा सर्टिफिकेट लिया था। यह हमारा आखिरी समय का क्रिएशन था जिसने हिस्ट्री क्रिएट की थी।’