सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फिल्मों का अपना एक अलग ही मजा होता है। साउथ इंडियन सिनेमा में इस तरह की मूवीज का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। खासकर ओटीटी के जमाने में लोग बेहतरीन फिल्में देखने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म की लिस्ट को खोजते हैं। यहां आपके साथ एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसके सस्पेंस को देखकर आपका सिर घूम जाएगा।

यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने अपनी गहरी कहानी और इंटेंस ड्रामा की बदौलत लोगों को आकर्षित करने का काम किया है। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बता दें कि इसे जून 2023 में सिनेमाघरों में उतारा गया और अब फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है। मूवी को ओटीटी पर लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

इस फिल्म का नाम ‘Por Thozhil’ है। मूवी रिलीज के साथ ही, सुपरहिट साबित हुई और समीक्षकों से भी मूवी ने जमकर तारीफें बटोरीं। अगर बात IMDb रेटिंग की करें, तो मूवी को 10 में से 8 की शानदार रेटिंग प्राप्त है। इतना ही नहीं, इसका नाम साउथ की टॉप क्राइम फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: क्या बड़े पर्दे पर चली हर्षवर्धन राणे की दीवानियत? आ गया पहले दिन का रिजल्ट

फिल्म की कहानी क्या है?

‘Por Thozhil’ की कहानी के बारे में बात करें, तो यह दो पुलिस अधिकारियों पर आधारित है। इसमें एक सीनियर इंस्पेक्टर लैलन, और दूसरा नया लेकिन इंटेलिजेंट अफसर प्रवीण है। दोनों मिलकर एक सीरियल किलर के केस की जांच करने में लगे होते हैं। प्रवीण को थोड़ा झिझकने वाला और नियमों पर चलने वाला इंस्पेक्टर दिखाया गया है, जबकि लैलन स्वभाव से थोड़ा सख्त और प्रैक्टिकल है। दोनों के ही काम करने के तरीके में जमीन-आसमान का अंतर होता है, लेकिन केस के आगे बढ़ने के दौरान दोनों को इसे सुलझाने के लिए साथ आना पड़ता है। सस्पेंस की बात करें, तो इसके हर मोड़ पर सस्पेंस देखने को मिलता है और क्लाइमैक्स तक पहुंचत-पहुंचते आपको ऐसा हैरान करने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसका आपने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा।

अगर आपने इस फिल्म को ओटीटी पर नहीं देखा है, तो सोनी लिव पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म को तमिल के साथ हिंदी डब में भी देखा जा सकता है।