Best Malyalam Suspense Thriller movie On OTT: ओटीटी अड्डा में आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री के मलयालम सिनेमा की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो अब जरूर देख लें। अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपकी वॉचलिस्ट में इस फिल्म का जुड़ना जरूरी है। ये ऐसी थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक ऑफिस के एमडी की रहस्यमयी मौत की कहानी दिखाई जाती है। जब ये फिल्म आई तो न सिर्फ दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स से भी फिल्म की खूब तारीफ हुई। चलिए जानते हैं कौन सी वो फिल्म और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
मलयालम इंडस्ट्री ने हमेशा एक से बढ़कर एक खतरनाक सस्पेंस थ्रिलर फिल्में हमें दी हैं और अभी हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है मलयालम सिनेमा की फिल्म ‘गोलम’। पिछले साल 7 जून 2024 को गोलम बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, सिनेमाघरों में तो इस फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो इस फिल्म को खूब प्यार मिला।
क्या है गोलम की कहानी?
गोलम एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें एक ऑफिस के एमडी का मर्डर हो जाता है, उसकी लाश उसके ही दफ्तर में मिलती है। ऑफिस में जितने लोग हैं सभी से पुलिस पूछताछ करती है। शुरू में लगता है कि ये कोई दुर्घटना है मगर जांच के बाद पता चलता है कि ये तो प्री-प्लांड मर्डर है। 2 घंटे की इस मूवी का सस्पेंस आपका दिमाग हिलाकर रख देगा।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ‘गोलम’
अगर आप इस मलयालम फिल्म का लुत्फ घर बैठे उठाना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
गोलम फिल्म का निर्देशन निर्देशक समजाद ने किया है, जबकि कहानी प्रवीण विश्वनाथ समजाद ने लिखी है। गोलम में रंजीव संजीव, दिलीप पोथन और सनी वेन जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है।