कॉमेडी, रोमांटिक और सस्पेंस-थ्रिलर की तरह ही तमाम लोगों को हॉरर फिल्में देखने का शौक होता है। वहीं कुछ लोग ऐसी फिल्में देखने के नाम से ही डर जाते हैं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें डर तो लगता है लेकिन हॉरर फिल्में भी देखना पसंद होता है। पहले लोग बॉलीवुड की अपेक्षा हॉलीवुड की हॉरर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते थे। उनका मानना था कि बॉलीवुड की हॉरर फिल्में ज्यादा डरावनी नहीं होती। लेकिन अब ओटीटी पर तमाम ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं, जो हॉलीवुड की तमाम हॉरर कहानियों को फेल कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही हिंदी की डरावनी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

परछाई

ये वेब सीरीज रस्किन बॉन्ड की सबसे डरावनी कहानी है। रस्किन बॉन्ड की रहस्य-रोमांच कहानियां तो बच्चे से लेकर बड़े को पसंद आती ही रही हैं। लेकिन अब वो भूतों की कहानी को लेकर भी आ चुके हैं। ये वेब सीरीज आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसमें 12 अलग-अलग डरावनी कहानियां दिखाई गई हैं। लेकिन अगर आपका दिल कमजोर है या आपको भूतिया कहानी से डर लगता है, तो इसे देखने की भूल न करें।

गहराइयां


ये डरावनी वेब सीरीज एक लड़की की कहानी पर आधारित है। जो अपने अतीत की किसी बात को लेकर बेहद परेशान है। वो पेशे से सर्जन है, लेकिन वो सबकुछ छोड़कर बैंगलुरु शिफ्ट हो जाती है, जहां उसके साथ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने लगती है। इस वेब सीरीज में दो लोग और हैं। एक उसका रहस्यमय पड़ोसी और दूसरा उसका सबसे अच्छा दोस्त है। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म Viu पर उपलब्ध है।/

टाइपराइटर


ये वेब सीरीज गोवा के इलाके में स्थित एक विला की कहानी है। जिसमें डरावनी गतिविधियां होती हैं। एक परिवार इस विला में रहने आता है और अपने आसपास अजीबो-गरीब चीजे होता मगसूस करता है। इस वेब सीरीज की कहानी विला में रखे पुराने टाइपराइटर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस डरावनी वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। जिन्हें आप Netflix पर देख सकते हैं।

घोल


इस वेब सीरीज में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिस मिलिट्री ने पकड़ा है। इस कैदी के साथ कई डरावनी घटनाए घटती हैं। राधिका आप्टे इस सीरीज में मिलिट्री ऑफिसर दिखाई गई हैं जो उस कैसी से सब घटनाओं के बारे में जानती है। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है, जिसमें केवल 3 ही एपिसोड हैं, मगर कहानी बेहद दिलचस्प है।

सिमरन ‘द लॉस्ट सोल’


ये पांच दोस्तों की कहानी है, जो छुट्टियां मनाने रुद्रपुर जाते हैं और रास्ते में रुद्र किला रुकते हैं। सिमरन को किले के डिजाइन से प्यार हो जाता है और वो घूमते-घूमते एक बंद दरवाजे के अंदर चली जाती है। जिसके बाद उसके पूरे ग्रुप के साथ अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगची हैं। ये वेब सीरीज द्वार खोलती है, जिससे उसके पूरे समूह का भाग्य उल्टा हो जाता है। ये वेब सीरीज आगे चलकर काफी डरावनी होने लगती है। इसे आप इंटरनेट पर देख सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं।