Bepanah Pyaar 26 July Preview Episode: कलर्स चैनल पर शुरू हुआ सीरियल ‘बेपनाह प्यार’ एक अलग तरह के रोमांस को दिखाता है। इसके अलावा सीरियल में दर्शकों को थ्रिल का भी छौंका देखने को मिल रहा है जिसके वजह से ये धारावाहिक दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। लोग इस सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते पर अगर किसी वजह से आपने कल का एपिसोड नहीं देखा तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। सीरियल में कल क्या हुआ और आने वाले एपिसोड में क्या होगा।

कल के एपिसोड की शुरुआत में राघबीर बानी की तस्वीर को देखकर बोलता है कि प्रगति उसकी जिंदगी में बानी की जगह कभी नहीं ले सकती। प्रगति राघबीर से पूछती है कि उसे बानी में सबसे अच्छा क्या लगता था जिसके जवाब में वो कहता है कि पागल थी वो। उसकी किसी चीज की कोई लिमिट नहीं थी, प्यार में हदें प्यार करने वाली थी। वो कहता है कि उसके आने से जिंदगी रंगीन हो गई थी। घर पहुंचकर राघबीर कुंती से कहता है कि अब वो उसे पहले जितना प्यार नहीं करती।

राघबीर ने कुंती को झूठ बताया कि तूफान की वजह से उनकी पूजा अधूरी रह गई। राघबीर की बहन सबसे कहती है कि उसे और प्रगति को हनीमून पर भेज देना चाहिए। दूसरी ओर हर्षित टीना से कहता है कि वो दोनों कभी और फिल्म देखने चले जाएंगे जिसपर टीना भड़क जाती है। उधर, प्रगति वर्जित कमरे में चली जाती है जहां उसे एक सीक्रेट दरवाजा मिलता है जिसमें लॉक लगा होता है। प्रगति के पास जो चाभी रहती है वो उससे उस दरवाजे को खोलने की कोशिश करती है। इतने में कोई मेन दरवाजा बंद कर देता है।

कल के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि कुंती के बार बार प्रगति के बारे में बात करने से राघबीर खीज जाता है और अपनी बड़ी मां प्रगति के बारे में बात करने से मना करता है। इस पर कुंती उससे कहती है कि राघबीर को इस बात का डर है कि कहीं वो प्रगति के करीब न आ जाए। वहीं दूसरी तरफ प्रगति एक बार फिर उस सीक्रेट दरवाजे की तरफ जाने की कोशिश करती है। क्या प्रगति सच्चाई तक पहुंचने में कामयाब हो पाएगी?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)