टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बीते तीन महीनों से रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं। इस शो में उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली है। अंकिता शो के शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस का अपने पति विक्की जैन के साख खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। हाल ही में विक्की जैन की मां ने अंकिता को कुछ कह दिया था।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंकिता के सपोर्ट में कई सितारे पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह से एक्ट्रेस ने गुस्से में अपने पति को लात मारी और फिर उन पर चप्पल फेंकी है, उसी से सारा बवाल मचा है। इसी बीच अब अंकिता लोखंडे के एक्स व्बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी आगे आई हैं।
अंकिता ने जड़ दिया था सुशांत सिंह को थप्पड़
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता करीब 7 साल तक रहा था। दोनों लिव-इन में रहते थे। और दोनों शादी करने के दावे करते थे। एक वक्त ऐसा आया जब सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक रात सुशांत और अंकिता पार्टी करने के लिए किसी नाईट क्लब में गए थे और तब सुशांत अपनी कुछ फीमेल फैंस के साथ डांस करने लगे। अंकिता ने उस दौरान उन्हें रोका, लेकिन सुशांत नहीं माने।
इसके बाद अंकिता को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने सुशांत के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ लगा दिया था। क मीडिया रिपोर्ट में तो ये भी बताया गया है कि एक बार यशराज स्टूडियो में अंकिता ने सबके सामने सुशांत का फोन देख उन्हें थैंक्यू कहा और उन्हें थप्पड़ मारकर स्टूडियो से चली गईं। हाल ही में अंकिता ने खुद बिग बॉस में इस बात का खुलासा किया था कि वह बहुत पजेसिव गर्लफ्रेंड थीं। हालांकि बाद में अंकिता ने अपने एक इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वह कभी भी सुशांत पर हाथ नहीं उठा सकतीं।
सुशांत को स्क्रीन पर किस करता देखकर भड़क गई थीं अंकिता
एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 में खुलासा किया था कि “जब शुद्ध देसी रोमांस आई थी, तब सुशांत ने मेरे लिए पूरा थिएटर बुक करवाया था क्योंकि वो बहुत अच्छे से जानता था कि मैं उसके रोमांटिक सीन्स नहीं देख पाऊंगी और मैं भड़क जाऊंगी। सिनेमाघर में मैं फिल्म देखते-देखते बार-बार अपनी सीट पकड़ रही थी। जब सुशांत ने फिल्म देखते हुए मेरी हालत देखी तो वह फिल्म छोड़कर भाग गया। वहीं मैं भी पूरी फिल्म देखकर घर चली गई और खूब फूट-फूटकर रोई और वह भी रोने लगा। इसके बाद उसने मुझसे सॉरी कहकर माफी मांगी और कहा कि आगे से नहीं करूंगा। लेकिन जब हम दोनों रोमांटिक हुए तो मेरे दिमाग में वही सीन घूमने लगे और मैंने उसे धक्का दे दिया और खुद से दूर कर दिया। जब आप अपने बॉयफ्रेंड को किसी और के साथ किस करते हुए देखते हो तो वह बात कहीं ना कहीं दिमाग में बैठ जाती है।”