OTT Adda: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का ट्रेलर जारी किया गया था और लोगों ने उसे काफी पसंद भी किया। अब हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है। बता दें कि यह मूवी मर्डर मिस्ट्री होने वाली है। हालांकि, सिनेमाघरों में इस फिल्म को आने में अभी 5 दिन बाकी हैं।

ऐसे में अगर आप ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की रिलीज से पहले मर्डर मिस्ट्री मूवी देखना चाहते हो, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी फिल्में बताते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

जाने जान

‘जाने जान’ यह करीना कपूर की ही मूवी है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस मूवी में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा नजर आए थे और इसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। करीना की यह मर्डर मिस्ट्री मूवी आपको बोर नहीं होने देगी।

तलवार

इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म ‘तलवार’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था और यह मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी। बता दें कि यह मूवी एक रियल केस पर बनी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री फिल्म को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

कहानी

‘कहानी’ यह फिल्म एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोलकाता में अपने लापता पति को खोजने की कोशिश करती है। इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में दिखाई दी हैं। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाश्वत चटर्जी भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। यह मूवी प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

दृश्यम

‘दृश्यम’ इस फिल्म के अभी तक दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों ही पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह मूवी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी और बेटियों के साथ खुशी-खुशी रह रहा होता है, लेकिन तभी उनकी लाइफ में कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से सभी की लाइफ बदल जाती है। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता समेत कई स्टार्स हैं और इस मूवी को डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

तलाश

आमिर खान, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और राजकुमार राव समेत कई स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा बने थे। यह थ्रिलर मिस्ट्री मूवी 2012 में रिलीज हुई थी, जिसे देख कर हर कोई हैरान हो गया था। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।