Series Like Squid Game 2: कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का पहले सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज में से एक बन गई। अब फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं, जो दो दिन बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

ऐसे में अगर आप ओटीटी पर इसकी जैसी ही कोई सीरीज ढूंढ रहे हैं, तो चलिए उन 5 बेहतरीन वेब शो के बारे में जानते हैं, जिनकी कहानी देखने के बाद आप इस कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज की स्टोरी भूल जाएंगे।

Pataal Lok 2 Release Date: ‘पाताल लोक 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां दस्तक देगी क्राइम ड्रामा सीरीज

ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead)

‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज में से एक है, जिसमें एक फिक्शनल सिटी हायोसन की कहानी है, जिसमें स्कूल का टीनेज ग्रुप जॉम्बी से बचने की कोशिश करता है। इसका आतंक पूरे देश में फैला हुआ है। 12 एपिसोड की ये सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है, जो उन्हें स्क्रीन से बांधे रखेगी।

स्नोपीयरसर (Snowpiercer)

साल 2020 में ये थ्रिलर सीरीज स्ट्रीम हुई थी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद की गई। इसकी कहानी आपको बहुत पसंद आने वाली है, जिसमें पृथ्वी जम चुकी है और बचे हुए अंतिम मनुष्य विश्व का चक्कर लगा रही एक विशालकाय ट्रेन में हैं। ऐसे में अगर आप ‘स्क्विड गेम’ से पहले कोई सीरीज देखना चाहते हैं, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

लिअर गेम (Liar Game)

‘स्क्विड गेम’ के जैसे ही ‘लिअर गेम’ भी एक ऐसे गेम पर बनी है, जिसमें पैसे कमाने के लिए गेम खेला जाता है और वो भी कोई ऐसा वैसा गेम नहीं, इसमें एक कंटेस्टेंट को दूसरे को धोखा देने सिखाया जाता है। इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, इसकी कहानी आपको ‘स्क्विड गेम’ की तरह ही लगने वाली है। ऐसे में आप ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन से पहले इसे निपटा सकते हैं।

एलिस इन बॉर्डरलैंड (Alice in Borderland)

‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ थ्रिलिंग डेथ गेम सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे कुछ लोगों को तस्करी कर उन्हें टोक्यो भेज दिया जाता है। जिसके बाद उनका असली संघर्ष शुरू होता है। ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन 2020 में आया था।

OTT Adda: क्रिसमस की छुट्टियों में खुलेगा मनोरंजन का पिटारा, ‘स्क्विड गेम 2’ से ‘भूल भुलैया 3’ तक इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज