YRKKH Stars In Bigg Boss: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज दो दिन में होने वाला है और अब मेकर्स ने इसके प्रोमो शेयर करना शुरू कर दिया है। फैंस आने वाले कंटेस्टेंट के प्रोमो देख काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बीते दिन मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें देखने को मिला कि फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर शहजादा धामी इस बार सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

प्रोमो में कंटेस्टेंट बताता है कि उन्होंने चार शो किए है और एक शो में मेकर्स ने उन्हें एक दिन बेइज्जत करके शो से बाहर निकाला था। यह देखते ही लोग समझ जाते हैं कि वो शहजादा धामी ही हैं। बता दें कि शहजादा से पहले भी राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कई कलाकार रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुके हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

उर्फी जावेद

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ‘बड़े भइया की दुल्हनिया’ शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद कई शो में काम किया। उर्फी राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं। इस शो में एक्ट्रेस ने वकील का किरदार निभाया था। वहीं, उर्फी बिग बॉस ओटीटी 2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

करण मेहरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभा चुके करण मेहरा भी बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा रह चुके हैं। इस सीजन की ट्रॉफी मनवीर गुर्जर ने अपने नाम की थी। वहीं, उनके साथ उस सीजन में कई जाने-माने कलाकार नजर आए थे।

रोहन मेहरा

रोहन मेहरा ने राजन शाही के शो में ‘नक्ष सिंघानिया’ का किरदार निभाया था। रोहन भी करण के साथ बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा रहे थे। वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उन्होंने बाप-बेटे का किरदार निभाया था।

हिना खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा कर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हिना खान को बिग बॉस सीजन 11 में देखा गया था। इस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे बनी थीं, लेकिन हिना ने उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए टॉप 2 में अपनी जगह बनाई। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के गेम को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसके साथ ही हिना कई सीजन में गेस्ट बनकर भी दिखाई दे चुकी हैं।