Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा इस वक्त युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबर आ रही थी और 20 फरवरी को ये कंफर्म हो गया कि उनका तलाक हो चुका है। धनश्री और युजवेंद्र को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में बुलाया गया था, जहां डिवोर्स की सारी फॉर्मेलिटी पूरी की गई। दोनों की शादी के समय से ही धनश्री को खूब ट्रोल किया गया कि उन्होंने पैसों के लिए युजवेंद्र से शादी की और अब जब तलाक हो गया तो भी ये कहा जा रह है कि धनश्री अपने एक्स हस्बैंड से एलिमनी में मोटी रकम ले रही हैं। इस समय लोग धनश्री की नेटवर्थ को लेकर भी काफी सर्च कर रहे हैं, इसलिए हम आपको उनका पेशा, नेटवर्थ और सोर्स ऑफ इनकम के बारे में बताने जा रहे हैं।
धनश्री को कितनी मिलेगी एलिमनी?
बता दें कि तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धनश्री तलाक के बाद युजवेंद्र से एलिमनी में मोटी रकम लेने वाली हैं। फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, क्रिकेटर को 60 करोड़ लेकिन सटीक राशि के बारे में अभी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है। आमतौर पर पति की इनकम का 20% पत्नी को एलिमनी में मिलता है, लेकिन केस परिस्थितियों और पत्नी की मांग पर भी ये अमाउंट निर्भर करता है। हालांकि अपने तलाक को लेकर धनश्री या युजवेंद्र की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और ना ही उनके वकीलों की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है। ऐसे में एलिमनी कितनी मिलेगी, कितनी नहीं, इसपर अलग-अलग कयास लगते ही रहेंगे। दोनों के तलाक की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
युजवेंद्र से शादी से पहले क्या करती थीं धनश्री
लॉकडाउन के समय धनश्री अपने वीडियो को लेकर खूब वायरल हुई थीं और उसी दौरान उनकी मुलाकात युजवेंद्र से भी हुई थी। इसके बाद दोनों ने कुछ समय एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। लोगों ने धनश्री को लेकर ये भी कहा कि वो युजवेंद्र के कारण मशहूर हुई हैं। मगर हम आपको बता दें कि वो अपनी लाइफ में काफी सफल थीं, क्योंकि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के अलावा वो एक डेंटिस्ट भी हैं और कोरियोग्राफी भी करती हैं। इसके साथ ही व वो अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और वो ‘झलक दिखला जा’ का हिस्सा भी रह चुकी है और अब म्यूजिक वीडियोज भी कर रही हैं।
शादी से पहले कितनी थी धनश्री की नेटवर्थ?
तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब धनश्री की नेटवर्थ में अच्छा खासा उछाल आया है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अब उनकी नेटवर्थ करीब 24 करोड़ रुपये है और ये सब उन्होंने अपने डांस, सोशल मीडिया और ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाया है। मगर शादी से पहले भी वो करोड़ों की मालकिन थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020 में शादी से पहले धनश्री की नेटवर्थ 10 से 12 करोड़ रुपये थी और वक्त के साथ उनकी पॉपुलैरिटी और नेटवर्थ बढ़ी है।
आपको बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र चहल ने साल 2020, दिसंबर में एक दूसरे से शादी की थी। भले ही दोनों ने तलाक को लेकर कुछ नहीं कहा है कि मगर इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं। पहले युजवेंद्र ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं जितना बच सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है। मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप साथ हैं।” इसके बाद धनश्री ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है भगवान कैसे चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं। अगर आप किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो आप जान लीजिए कि आपके पास ऑप्शन है। आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर भगवान को समर्पित कर सकते हैं। इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं।”
बता दें कि जब इनके तलाक की खबरें सामने आई थी तब भी दोनों ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट लिखी थी। धनश्री का पुराना पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
