1989 में आई ऑल टाइम हिट ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मैंने प्यार किया’ की हीरोइन भाग्यश्री की अदाकारी के बारे में कौन नहीं जानता। लेकिन इस फिल्म में सलमान खान का बखूबी साथ देने वाली भाग्यश्री के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है और उनकी लव लाइफ के बारे में जानकारी तो न के बराबर ही समझो। चलिए आज हम आपको बताते हैं भाग्यश्री की लव लाइफ जो ‘मैंने प्यार किया’ मूवी से कई साल पहले शुरू हो चुकी थी।

‘मैंने प्यार किया’ मूवी के बाद भाग्यश्री एकदम बॉलीवुड की दुनिया से गायब हो गई थीं। लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी। हाल ही में ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे से बात करते हुए भाग्‍यश्री ने खुलासा किया कि आखिर कैसे उन्‍होंने अपने बचपन के साथी से शादी करने के लिए अपने पिता का घर छोड़ दिया था। (ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे एक ब्‍लॉग है जो दिल को छूने वाली सच्‍ची घटनाओं को सामने लाने के लिए जाना जाता है।)

 salman khan first hit song kabutar ja ja, Businessman Himalaya Dasani, bhagyashree marrige with Businessman Himalaya Dasani
भाग्‍यश्री और दासानी, दोनों ही दो अलग-अलग देशों में थे। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)

भाग्यश्री ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्‍हें अपने परिवार से कभी भी दासानी के साथ रिश्‍ता रखने की इजाजत नहीं थी। इसलिए जब दासानी अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गए तो हमने ब्रेकअप कर लिया और तभी मैंने फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ साइन कर ली थी। भाग्‍यश्री और दासानी, दोनों ही दो अलग-अलग देशों में थे लेकिन फिर भी भाग्‍यश्री को इस रिश्‍ते पर विश्‍वास था। भाग्‍यश्री ने कहा कि हालांकि हम साथ नहीं थे लेकिन पता नहीं क्‍यों मुझे लगता था कि हम भविष्‍य में साथ जरूर होंगे। भाग्‍यश्री ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि ‘मैंने प्यार किया’ करने से पहले उन्होंने हिमालय दासानी के परिवार से भी फिल्म करने कि इजाजत ली थी और उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही ये फिल्म की थी।