अभिनेता अजय देवगन की 2013 से लेकर 2015 तक के करिअर की बात करें तो अब तक उनकी सिर्फ एक ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का खिताब जीत सकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 2014 में आई सिंघम रिटर्न्स की।

सिंघम रिटर्न्स में अजय के साथ अभिनेत्री करीना कपूर ने अपोजिट रोल में काम किया था, फिल्म ने 140 करोड़ की कमाई कर 2011 में आई मूवी सिंघम का हिट रिकॉर्ड भी तोड़ा था। जबकि इसी साल सिंघम रिटर्न्स के बाद अजय की एक्शन जेक्शन भी टिकिट खिड़की पर फ्लॉप रही।

इसके पहले 2013 में अजय प्रकाश झा की मूवी सत्याग्रह में काम किया था, जिसके ट्रेलर को देखकर प्रशंसकों को यही उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लेगी, लेकिन बाद में ये मूवी भी सुपर फ्लॉप साबित हुई, इसके बाद उन्होंने अपने फ्लॉप कलेक्शन में एक और मूवी शामिल की, वो थी हिम्मतवाला। फिल्म का नाम भले ही हिम्मतवाला हो लेकिन बॉक्सऑफिस इसकी हिम्मत कमजोर साबित हुई।

PHOTOS: अजय देवगन की ‘दृश्यम’ देखने से पहले जान ले यह 7 खास बातें… 

Also Read: Film Review ‘दृश्यम’: दिये और तूफान के टकराने का रोमांचक थ्रिलर

वहीं अजय के बारे में 2012 में आई फिल्मों की करें तो ये साल भी उनके लिए अच्छा साबित हुआ। जब सन ऑफ सरदार और बोल बच्चन जैसी फिल्में रिलजी हुई। जबकि इसी साल रिलीज हुई फिल्म तेज बॉक्सऑफिस पर महज 16 करोड़ का कलेक्शन कर फ्लॉप साबित हुई। वहीं दृश्यम के बारे में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।