रणबीर कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में राजकुमार हिरानी के साथ संजू जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले रणबीर अपने करियर के शानदार दौर से गुज़र रहे हैं। अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ वे पहली बार फिल्म बह्रास्त्र में काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा वे ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम लव रंजन के साथ भी पहली बार काम करते नज़र आएंगे। रणबीर की डेटिंग लाइफ काफी दिलचस्प रही है और वे कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। हालांकि फिल्मों में आने से पहले वे एक लड़की के प्यार में थे जो आगे चलकर एक्टर इमरान खान की पत्नी बनी। जी हां, रणबीर कपूर अवंतिका मलिक को डेट कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक के आसपास दोनों टीएनजर थे। रणबीर अवंतिका को काफी पसंद करते थे। अवंतिका सोनी पर आने वाले टीवी सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। रणबीर को अवंतिका इतनी पसंद थीं कि वो रोज ही इस टीवी शो के सेट पर उनसे मिलने पहुंच जाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया फिर अलग हो गए। इमरान को डेट करने से पहले रणबीर के साथ अवंतिका का ब्रेक-अप हो चुका था। इमरान और अवंतिका ने आठ साल डेट करने के बाद 2011 में शादी कर ली। दोनों की अब एक बेटी भी है। रणबीर ने अवंतिका से ब्रेक-अप के बाद फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया वही इमरान खान ने भी ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। हालांकि उनका करियर परिवार नहीं चढ़ पाया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रणबीर और आलिया अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में है। ये दोनों ही सितारे आज इंडस्ट्री में अपने काम के चलते एक नया मकाम हासिल कर चुके हैं। रणबीर और आलिया की पिछली फिल्म इस बात की बानगी है। रणबीर की इस साल रिलीज़ हुई ‘संजू’ ने जहां लगभग 350 करोड़ की कमाई की है वहीं आलिया की ‘राज़ी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। दोनों फिलहाल साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को रणबीर और आलिया के खास दोस्त अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में इस जोड़ी के अलावा अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का काफी हिस्सा बुल्गारिया में भी शूट हुआ है। रणबीर ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म एक सुपरनेचुरल लव स्टोरी है।

https://www.jansatta.com/entertainment/