फिल्म Dangal की दंगल गर्ल यानी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी दमदार परफॉर्मेंस से और भी मशहूर हो गई हैं। फातिमा ने इस फिल्म में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था, साल 2016 में आई ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। पहली बार आमिर और फातिमा को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि वो पहले भी आमिर के साथ काम कर चुकी हैं। एक नहीं वो आमिर की दो-दो फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
जी हां! फातिमा ने बताया कि ‘दंगल’ से पहले उन्होंने आमिर के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है। फातिमा ने बताया कि वो आमिर खान, काजोल, जूही चावला और अजय देवगन की फिल्म ‘इश्क’ में चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। अब उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वो काजोल की गोद में पिंक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
आमिर के साथ इस फिल्म में भी थीं फातिमा
फातिमा ने बताया कि ‘इश्क’ फिल्म के अलावा वो आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में भी थीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप थी। फातिमा ने इसके अलावा अन्य फिल्मों जैसे ‘वन टू का फोर’, ‘बड़े दिलवाले’ और ‘चाची 420’ में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में फातिमा सना शेख ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 1997 में किया था। ये सुनकर कपल ने कहा कि वो उन्हें पहचानने के लिए अब दोबारा फिल्म देखेंगे।
फातिमा ने कहा, “बहुत पहले वो ‘इश्क’ फिल्म थी। उसमें एक सीन है जहां पर आमिर जाता है ऐसे ‘मारा मारा मारा’ करता है और सामने काजोल उसके हाथ में हाथ में एक बच्ची होती है तो वो बच्ची मैं हूं। हां वो मैं हूं।”
आमिर खान से जुड़ चुका है नाम
बता दें कि आमिर खान और फातिमा सना शेख की क्लोजनेस को लेकर अक्सर खबरें सामने आने लगी थी। दोनों की नजदीकियों की अफवाह ऐसे ही नहीं फैली थी, उन्हें कई मौकों पर साथ देखा जाता था, हालांकि उनके रिश्ते की कोई पुष्टि नहीं हुई और अब आमिर खान, गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।