रनवीर सिंह और वानी कपूर की फिल्म बेफिक्रे का गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में रनवीर और वानी किस करते नजर आ रहे हैं। अब तक सामने आए इस फिल्म के हर पोस्टर में दोनों किस करते नजर आए हैं। इस गाने के साथ ही एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। नए पोस्टर में भी रनवीर और वानी किस करते दिख रहे हैं। लबों का कारोबार नाम से आए इस गाने के जरिए बताया गया है कि लव स्टोरी की शुरुआत किस से होती है। इस गाने में जवान, बूढ़े और होमो सेक्शुअल सभी किस करते दिख रहे हैं।
बालीवुड एक्टर रनवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’ के लिए अपने शरीर पर काफी मेहनत की है। इसके लिए उन्होंनेअपने निजी ट्रेनर लॉयड स्टीवंस के साथ पेरिस में ट्रेनिंग ली। स्टीवंस ने ट्विटर पर रणवीर के नए लुक की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपनी और रनवीर की एक्सरसाइज करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, लगता है कि इससे यह साफ होगा़ जो कुछ प्रमुख बदलाव रणवीर ने ‘बेफिक्रे’ के लिए किए हैं।
इस फिल्म में रनवीर एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के जरिए सात साल बाद निर्देशन जगत में वापसी कर रहे हैं। आदित्य के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की ‘रब ने बना दी जोड़ी’थी।
