एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी अब रनवीर सिंह के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन खबर है कि यह एक मेगा बजट इंटरनेश्नल फिल्म है। रोहित एक एक्शन डायरेक्टर हैं उनकी पिछली फिल्मों को देखते हुए इस फिल्म से भी लोगों को कई उम्मीदें हैं। वहीं रनवीर सिंह खुद कई बार यह बात कहते रहे हैं कि उन्हें एक्शन फिल्में करना बेहद पसंद है, यही वजह है कि उन्हें रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करनी ही थी। रोहित के साथ काम करने की खबर रनवीर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। रनवीर ने एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट पर रोहित शेट्टी एंड रणवीर सिंह कम टुगेदर टू क्रियेट अ वर्ल्ड विद नो रूल्स लिखा है। वहीं कैप्शन में कमिंग सून लिखा है।
पोस्टर को गौर से देखें तो इसके बैकग्राउंड में किसी कैरेक्टर की धुंधली इमेज नजर आ रही है। यह एक सुपर हीरो की तरह लग रहा है। जिसके एक हाथ में एक हथियार भी है। लगता है कि ‘बाजीराव’ जल्द सुपरहीरो अवतार में दिखने वाले हैं। उनके फैन्स तो अभी से अपने सुपरहीरो के इंतजार में बैठ गए हैं। कहा जा रहा है कि ये एक मेगा बजट इंडो-चाइनीज प्रोजेक्ट है, जिसमें जबर्दस्त एक्शन होने वाला है।
ये फिल्म अलग-अलग भाषाओं में बनाई जाएगी। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर तमन्ना भाटिया का नाम चर्चा में है। इस फिल्म में तमन्ना को रनवीर के साथ रोमांस करने का मौका मिल सकता है। रनवीर ने इंस्टाग्राम पर तो शेयर कर दिया है लेकिन अभी रोहित या रणवीर ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की है। इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग 19 अगस्त को मुंबई में होने वाले एक ग्रैंड इवेंट में होगी। इसी इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट को भी सामने लाया जाएगा।
COMING SOON ! ! ! #RanveerRohitPremiere
A photo posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on