बिग बॉस ओटीटी 2 से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी बेबिका धुर्वे आज फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने इस रियलिटी शो में अपना शानदार गेम दिखाते हुए टॉप 4 में अपनी जगह बनाई थी। अब वह जल्द ही एक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘रियलिटी रानी ऑफ द जंगल’ में दिखाई देने वाली हैं, जो जल्द ही शुरू होने वाला है। इसमें उनके साथ पवित्रा पुनिया समेत कई लोग दिखाई देने वाले हैं।
उनका ये शो शुरू होने से पहले हमने उनसे खास बात की है। इस खास बातचीत में बेबिका ने अपने आने वाले शो से लेकर बिग बॉस 18 में कौन आने वाला है जैसी कई चीजों को लेकर बात की है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
रियलिटी रानी ऑफ द जंगल आपका शो आ रहा है जो एडवेंचर से भरा हुआ है, इसमें आपको कौन सा चैलेंज सबसे ज्यादा खतरनाक लगा?
इस शो में 12 लड़कियां कंटेस्टेंट हैं, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से आई हैं, जो सब अनजान चेहरे हैं और सिर्फ मैं ही एक जानी-पहचानी शख्स हूं। ऐसे में उन लड़कियों की पता नहीं क्या इनसिक्योरिटी हो गई कि सबसे पहले मुझे ही नॉमिनेट कर दिया, जोकि बिग बॉस में भी हुआ था।
वहां भी सबसे पहले मैं ही नॉमिनेट हुई थी, तो नॉमिनेशन से बाहर निकल के फिर से शो में अपनी जगह बनाने का जो चैलेंज था, वो बहुत खतरनाक था, क्योंकि वही सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। ये आपको यह पहचानने में मदद करता है कि आप शो में रहने लायक है भी या नहीं।
साथ ही इस रियलिटी शो या एडवेंचर शो की तरह यहां पर किसी तरह का सावधानियां, प्रोटेक्शन कुछ नहीं था। आपको सब खुद करना है वो भी बिना किसी सेफ्टी के। यह शो ब्राजीलियन और अमेरिकन कांसेप्ट से आया है। हालांकि, वहां की और इंडियन महिलाओं की बॉडी में फर्क होता है। ऐसे में देखते हैं अभी ये पहला शो है, अच्छा कॉन्सेप्ट है और मेरी वजह से इसमें काफी वैल्यू भी एड होने वाली है।
हाल ही में आपने बोला था कि इस शो में बाकी लड़कियां रियल नहीं हैं, मैं रियल हूं, तो आप किसी का नाम लेना चाहेंगी?
नहीं, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी। वो ऐसे गुमनाम और अनजान चेहरे हैं न, जिनका कोई वजूद नहीं है। उनको आप जानते भी नहीं होंगे। इसमें आप सिर्फ मुझे और पवित्रा को जानते होंगे बस, उसके अलावा आपको किसी का चेहरा पता भी नहीं होगा। बस इसलिए मैं नाम नहीं लेना चाहती और उन्हें मेरे हिस्से की लाइमलाइट नहीं देना चाहती।
आपकी बॉलीवुड मूवी भी आने वाली है पैरानॉर्मल कांसेप्ट पर, उसके बारे में कुछ बताइए?
मेरी आने वाली फिल्म की स्टोरी मैंने खुद लिखी है। मैंने अपनी खुद की एक स्टोरी बनाई है, जिसे मैं तहे दिल से एक अच्छे माध्यम के साथ बाहर लेकर आना चाहती हूं। इसकी स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है और मोशन पोस्टर बन रहा है और जल्द ही मैं इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज करूंगी। इसके साथ ही इसका शूट भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं और ये मूवी पैरानॉर्मल कांसेप्ट पर होने वाली है।
क्या आपने कभी रियल लाइफ पैरानॉर्मल कांसेप्ट जैसा कुछ महसूस किया है?
हाल ही में मैं विक्रम भट्ट सर से मिली थी और वो खुद भी कुंडलियां देखने में इंटरेस्ट रखते हैं। जब वो मेरी रीडिंग कर रहे थे, तो उन्होंने खुद कहा कि तुम्हें भूत दिखेंगे। उनकी ये बात मेरे दिल में छप गई। हालांकि, बचपन में मैंने ऐसा कुछ महसूस किया है और आवाजें सुनी हैं।
हाल ही में आपने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आपने लिखा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का दिखावा करते हैं और मन में हवस रखते हैं ये किसके लिए था।
देखिए, मैंने किसी का नाम तो लिया नहीं है, लेकिन लोग उड़ता तीर ले रहे हैं, तो जिसके मन में चोर होगा वही उड़ता तीर लेगा न। आजकल लोग एक-दूसरे को भाई-बहन दिखाते हैं, लेकिन उनकी हरकतों से कुछ और ही दिखाता है। ये कलयुग का बहुत ही बेकार फेज है, जो मैंने एक ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर देखा है।
आप डेंटिस्ट, एस्ट्रोलॉजर एक्ट्रेस हैं, ऐसे में सब चीजें एक साथ कैसे मैनेज करती हैं और एक्ट्रेस बनने का ख्याल कैसे आया?
मैं स्कूल टाइम से एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन कभी जताती नहीं थी। मैंने बहुत थिएटर भी किया है। एक्टिंग और परफॉरमेंस ऐसी चीज है न, जिसे आप जितना सीखने निकलोगे, जितना ट्रेनिंग करने निकलोगे, जरूरी नहीं है कि आप में टैलेंट बिल्डअप हो कुछ चीजें अंदरूनी होती हैं। कुछ चीजें आप सीखते नहीं हैं, लेकिन आप में ये होती हैं।
बिग बॉस 18 आने वाला है इसमें आपके कुछ दोस्त भी जाने वाले हैं, ऐसे में आप अपने दोस्तों को क्या सलाह देना चाहेंगी कि उन्हें क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए?
जो बिग बॉस में मेरे दोस्त आने वाले हैं मैं उनसे यही कहूंगी कि जैसे आप हैं वैसे ही बने रहें। बिग बॉस में आने के बाद न लोगों की प्लानिंग और प्लॉटिंग बहुत हो जाती हैं। आने वाले कंटेस्टेंट वो चीजें बहुत करते हैं, जो पुराने कंटेस्टेंट करके निकले हैं। जैसे सबसे फायदेमंद और पॉपुलैरिटी वाले लड़के को रिझा लेना और उससे रिलेशनशिप बना लेना, ताकि उसकी पॉपुलैरिटी हमको मिल जाए।
राखी के ऐसे बहुत से परफॉरमेंस रहे हैं, जो लोग रिपीट करने की कोशिश करते हैं। जैसे खानजादी मुझे कॉपी कर रही थी। हालांकि, उसे वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली। मैं अपने दोस्तों से यही कहूंगी कि वहीं रहे जो आप हैं और लोग भी उन्हें ही पसंद करते हैं।
बेबिका ने बताया कि इस बार पुराने कंटेस्टेंट में से कोई आ रहे हैं। टीवी वाले सीजन से रिलेटेड ही कोई शख्स इस बार आने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं होता।