Bigg Boss OTT का दूसरा सीजन दर्शकों को आकर्षित करने में सफल हो गया है। ओटीटी पर 24 घंटे चलने वाला ये शो इन दिनों और भी मजेदार होता जा रहा है। शो में दो नए घरवालों की एंट्री हो गई है। एल्विश यादव और आशिका भाटिया वाइल्ड कार्ड बनकर शो से जुड़ गए हैं। घर में अपने मुद्दों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बेबिका धुर्वे एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं।
शो की शुरुआत में बने उनके दोस्त मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान के साथ उनके झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तो बेबिका ने बिग बॉस को भी अपनी लड़ाई में घसीट लिया है। उन्होंने हाल ही में बिग बॉस पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिग बॉस भी अभिषेक की तरफदारी कर रहे हैं।
इस बार, दोनों एक मजाक को लेकर आमने-सामने हो गए, जिसने मामला बदल दिया। धुर्वे और मल्हान खेल-खेल में एक-दूसरे की टांग खींच रहे थे। बाद में, धुर्वे को रसोई में परेशान देखा गया जिसके बाद एल्विश यादव ने उन्हें मल्हान से बात करने और चीजों को सुलझाने की सलाह दी। इसी बीच अभिषेक आए और उन्होंने कहा कि ये केवल एक मजाक था। इसपर बेबिका ने उनसे बात न करने को कहा।
बेबिका की तेज आवाज पर अभिषेक ने उनसे कहा कि वह चिल्ला क्यों रही हैं, जबकि वह आराम से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा,”तुम चिल्ला क्यों रही है मैं आराम से बात कर रहा हूं ना। कोई तुमसे आराम से बात नहीं कर सकता। अगर तुमको बात नहीं करनी तो मेरा नाम लेकर बात मत करो।” इसके बाद भी एल्विश ने दोनों की सुलह कराने की कोशिश की। लेकिन बेबिका ने कहा कि अन्य घरवाले और बिग बॉस अभिषेक को ही सपोर्ट करते हैं।
बेबिका बोलीं,”क्या फायदा है, तुम उसके दोस्त हो और उसे ही सपोर्ट करोगे। बिग बॉस भी उसे सपोर्ट करते हैं। मेरा नाम ही लगाया जाता है लेकिन उसे कोई कुछ नहीं कहता। मुझे ही बदनाम किया जाता है और मुझ पर ही उंगलियां उठाई जाती हैं।’ उनकी सारी गलतियां छुप जाती हैं। मैं थक चुकी हूं।”
आपको बता दें कि ये शो दिन पर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है, ये ही कारण है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इसीलिए मेकर्स ने शो को दो हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है।