Bebaakee Teaser, Alt Balaji, Kushal Tandon: कुशाल टंडन की वेब सीरीज बेबाकी का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर बेहद शानदार है। वेब सीरीज की इस एक झलक को बहुत ही इंट्रस्टिंग ढंग से पेश किया गया है। टीजर में दिखाया जाता है कि एक शख्स अपने प्यार को अपनी जिंदगी में वापस लाने की कई कोशिशें करता है।

लेकिन लड़की ने तय कर लिया है कि वह उससे बहुत दूर चली जाएगी। अब ऐसे में लड़की की लाइफ में एक अन्य लड़के की एंट्री होती है। दोनों आपस में घुल मिल जाते हैं लेकिन वह लड़का समय समय पर आकर उस लड़की को याद दिलाता है कि वह उसका अतीत है और अंत में उसे उसके पास वापस आना होगा। टीजर में एक डायलॉग है- ‘मत पूछ मुझसे मेरे सब्र की इम्तेहां, तू करने सितम तेरी मर्जी जिस हद तक होगी। वफा की उम्मीद तो तुझसे है ही नहीं, हमें तो देखना है तू बेवफा किस हद तक होगी।’

अगस्त में इस वेब सीरीज को रिलीज किया जाना है। सीरीज में कुशाल टंडन के अलावा करण जोतवानी और शिवज्योति राजपूत हैं। देखें टीजर:-

कुशाल टंडन अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। कुशाल इससे पहले बिग बॉस रिएलिटी शो में भी गए थे। बिग बॉस सीजन 7 में कुशाल और गौहर खान की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। गौहर और कुशाल काफी टाइम तक रिलेशनशिप में भी रहे। बिग ब़ॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे से कुछ देर के बाद अलग हो गए।

इस बीच कुशाल टंडन और गौरह का एक अलबम सॉन्ग आया था, जिसे राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी थी- ‘जरूरी था’। इस गाने को बहुत पसंद किया गया था।इसके बाद कुशाल ने जेनिफर विंगट के साथ शो बेहद पार्ट 1 में काम किया था। जो कि हिट रहा था।