सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। घर में अक्सर किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल ही जाती है। ऐसे में अब इस वीकेंड का वार में धमाका होने वाला है। चुलबुल पांडे के साथ सिंघम स्टेज पर दिखाई देने वाले हैं। शो में रोहित शेट्टी और अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं। यहां रोहित सलमान का अपने कॉप यूनिवर्स में स्वागत करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसका प्रोमो भी शेयर किया गया है।

शनिवार, 26 अक्टूबर को ‘वीकेंड का वार’ में काफी कुछ देखने के लिए मिला था, जिसमें सलमान ने करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को बुरी तरह फटकार भी लगाई थी। उन्होंने करणवीर को घर की ननद तक कह दिया था। ऐसे में अब रविवार को आने वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित शेट्टी आएंगे। इसका प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें काफी कुछ देखने के लिए मिल रहा है। चुलबुल पांडे और सिंघम का डबल धमाका तो होगा साथ ही शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा के बीच भी तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। ये एपिसोड आज यानी कि 27 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा।

शिल्पा-अविनाश में होगी टक्कर

अब अगर शिल्पा शिरोडकर और अविनाश के झगड़े के बारे में बात की जाए तो जारी किए गए प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि घरवालों को एक टास्क दिया जाता है। इस टास्क में घरवाले एक-दूसरे से टकराएंगे। इसी बीच शिल्पा शिरोडकर, अविनाश से कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि आप बहुत ही इनसेंसिटिव रहे हो। हमें जानवरों की लीग में डालोगे तो बहुत ही गंदी और घटिया चीज है।’ शिल्पा अपनी बात को मुस्कुराते हुए बोलती हैं तो वो उनकी बात पर चिढ़ जाते हैं और उन्हें ना हंसने की नसीहत दे देते हैं।

मुस्कान बामने होंगी घर से बेघर

इसके बाद करणवीर मेहरा भी आते हैं अविनाश को लेकर कहते हैं, ‘अविनाश शो को देखकर आए हैं तो उन्हें लगता है कि जो चिल्लम चिल्ली करती है किसी भी बात पर, उसका नाम हो जाता है।’ खैर, बाकी का झगड़ा एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा आज के इस एपिसोड में घर से एक और कंटेस्टेंट को बेघर होना पड़ेगा। ‘बिग बॉस खबरी’ की मानें तो घर से मुस्कान बामने बेघर होने वाली हैं।

‘बिग बॉस 18’ से बेघर होने के बाद मुस्कान बामने ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि वो विवियन डीसेना को मिस करेंगी। उन्होंने घर से जुड़े कई राज भी खोले हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।