रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह है यूट्यूबर अरमान मलिक की दो शादी। वो घर में अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे। पहली वाइफ पायल मलिक एविक्ट हो चुकी हैं वहीं, अरमान अपनी दूसरी पत्नी के साथ शो में डटे हुए हैं। ऐसे में हाल ही में विशाल पांडे ने कृतिका मलिक की तारीफ की थी और उन्हें ये तारीफ जरा महंगी पड़ गई। जब ये बात अरमान को पता चली तो गुस्से से आगबबूला हो गए और कहासुनी के दौरान उन्होंने विशाल को चांटा जड़ दिया। अब इस थप्पड़ कांड के बाद भी वो घर में बने हुए हैं। सजा के तौर पर यूट्यूबर को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। अब इस कांड को लेकर गौहर खान और अंजलि अरोड़ा जैसे सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अरमान पर गुस्सा निकाला है।
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने विशाल पांडे को सपोर्ट किया है। उन्होंने उनके समर्थन में आवाज उठाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें लिखा, ‘क्या मैरिड लोगों को सुंदर बोलना गुनाह है। कुछ भी।’ वहीं, ‘काचा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा ने अरमान को दूसरी शादी को लेकर तंज कसा है और लिखा, ‘दोगलेपन की हद देख लो। जिस इंसान ने बीवी को धोखा दे दिया और सोसाइटी में गलत मैसेज दे रहे है कि पॉलीगेमी ठीक है… हो जाता है।’ अंजलि ने आगे लताड़ लगाते हुए लिखा, ‘अगर इतना ही है तो विदेश जाकर बस जाओ। हमारे कल्चर में ये चीजें होनी सही है?’

गौहर खान की पोस्ट

अंजलि अरोड़ा की पोस्ट
अंजलि ने दूसरी शादी को लेकर कसा तंज
अंजलि अरोड़ा पोस्ट में अरमान को दो शादियों को लेकर तंज भी कसती हैं और लिखती हैं, ‘ऊपर से विशाल को चांटा मार दिया। आखिर उसने क्या गलत बोल दिया था? भाभी अच्छी लगती हैं… इसमें क्या गलत है? ना कोई चीप कमेंट मारे और ना ही कोई बदतमीजी की। तुम्हारी तरह अरमान उसने 7 दिन में दूसरी पटाकर शादी के लिए प्रपोज थोड़ कर दिया। हिंसा को हम कभी सपोर्ट नहीं करते हैं। तुम करो तो फीलिंग आ गई। किसी और ने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की तो उसे थप्पड़ जड़ दिया। क्यों? तुम पहले भी गलत थे और आज भी गलत हो अरमान।’
अरमान पर भड़कीं राखी सावंत
इसके साथ ही अरमान मलिक के थप्पड़ कांड पर राखी सावंत ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने पहले तो थप्पड़ मारने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ विशाल के साथ गलत हुआ। एक्ट्रेस ने बिग बॉस से अरमान को बाहर करने के लिए कहा। वहीं, राखी ने आगे अरमान की दूसरी शादी को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई और कहा, ‘अरमान भिखारी अपने आपको समझता क्या है। एक तो हिंदुस्तान के समाज को कलंकित किया, एक बीवी को छोड़कर दूसरी बीवी की। अभी उसकी छमिया को भाभी ही तो बोला है और भाभी आप खूबसूरत दिखती हो तो उसमें बुरा क्या बोल दिया। लड़की की तारीफ करो तो प्रॉब्लम ना करो तो प्रॉब्लम।’ अंत में एक्ट्रेस ने कहा कि सब लोग इसके खिलाफ हो जाओ।
विशाल के दोस्त ने अरमान को बताया ‘क्रिमिनल’
अरमान मलिक के थप्पड़ कांड पर विशाल पांडे के दोस्त भाविन भानुशाली ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने टेली मसाला से बात करते हुए अरमान को क्रिमिनल बताया है। उन्होंने यूट्यूबर को शो से बाहर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोई एक ऐसा बंदा दिखा दो, जो अरमान, पायल और कृतिका को सपोर्ट कर रहा है। इसे उन्होंने डर्टी पॉलिटिक्स कहा है। भाविन ने आगे कहा कि किसी को सुंदर बोलना गुनाह है क्या?