रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में इन दिनों अरमान मलिक और उनकी दो शादियां काफी चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी शादी का विरोध किया है। कुछ लोगों का कहना है कि वो इस शादी को नहीं मानते हैं। इसकी वजह से यूट्यूबर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जा रहे हैं। शो में वो अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ पहुंचे थे। पायल एविक्ट हो चुकी हैं ऐसे में अरमान और कृतिका ही घर में बचे हुए हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर को अपनी दूसरी वाइफ के साथ आधी रात को इंटीमेट होते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक और वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें वो पत्नी के कपड़ों को लेकर उन्हें सलाह देते हुए दिख रहे हैं। चलिए बताते हैं पूरा मामला…
दरअसल, कृतिका और अरमान का शो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को रात के समय इंटीमेट होते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि घर की लाइट्स बंद हैं और आधी रात को अरमान-कृतिका एक ही कंबल शेयर कर रहे हैं। कंबल में दोनों को रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए देखा गया। ऐसे में अब उनका इंटीमेट मोमेंट घर के कैमरों में कैद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसके बाद यूट्यूबर एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। एक ने लिखा, ‘ये सब देखकर अरमान की पहली पत्नी पायल पर क्या बीत रही होगी?’ दूसरे ने कहा, ‘ये छपरी हरकतें कैमरे प ना करो।’ इसके साथ ही तीसरे ने लिखा, ‘नेशनल टीवी पर ये सब… शर्म करो।’ इसी तरह से लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए।
अरमान ने पत्नी के कपड़ों पर किया कमेंट
इसके साथ ही अरमान मलिक और कृतिका की एक और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें यूट्यूबर को वाइफ के कपड़ों पर कमेंट करते हुए देखा गया और उन्होंने ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दी। दरअसल, बीते एपिसोड के एक सेगमेंट में कृतिका ने गुलाबी और काले रंग का जिम वियर कैरी किया था। उन्होंने जो टॉप पहना था, उसके पीछे कटआउट डिजाइन थे। वहीं, ट्राउजर स्किनी फिट था। इसके बाद जब ‘भाभी 2’ अरमान के आगे से गुजरीं तो उन्होंने उन्हें बुलाया और इसे बदलने या फिर कुछ और पहनने की सलाह दी। इस पर कृतिका ने पूछा ‘पजामा पहन लूं?’ अरमान ने जवाब दिया, ‘ठीक है इसमें शेप दिख रहा है।’ फिर कृतिका ने यूट्यूबर पति की बात मानते हुए ड्रेस को चेंज कर लिया। उन्होंने ऊपर से काली जैकेट पहन ली।
शो से बाहर हुईं चंद्रिका दीक्षित
आपको बता दें कि वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को घर से बेघर कर दिया गया है। उनसे पहले टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का शो से सफर खत्म हुआ था। अब घर में बचे हुए कंटेस्टेंट की बात की जाए तो इसमें सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, लव कटारिया और रैपर नैजी हैं। इनके बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। वहीं, घर में पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी आ चुका है। अदनान शेख घर में एंट्री ले चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में क्या कुछ नया देखने के लिए मिलता है।