कुछ वक्त पहले इंटरनेट संसेशन बनकर उभरे कॉमेडियन भुवन बाम का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुपरस्टार शाहरुख खान भुवन की चंपी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान भुवन के सिर की मालिश करते दिखाई देते हैं। वहीं भुवन बेहद खुश नजर आते हैं और अपने अंदाज में अपील करते हुए कहते हैं कि दर्शक 21 दिसंबर को शाहरुख की फिल्म जीरो देखने सिनेमाघरों तक जरूर जाएं। इस दौरान भुवन कैमरा को देख कहते हैं,’तुम लोग कितने अनलकी हो… ये हो रहा है मेरे साथ।’

दरअसल, ‘बीबी की वाइन्स’ फेम भुवन यू-ट्यूब पर अपना टॉक शो लाए हैं। इस टॉक शो का नाम है – ‘टीटू टॉक्स’। ‘टीटू टॉक्स’ का पहला एपिसोड बेहद खास है क्योंकि इसमें भुवन के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान दिखाई दे रहे हैं। यह टॉक शो बेहद फनी है जिसको ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां देखें कैसे शाहरुख खान से चंपी करा रहे है भुवन:-

https://www.instagram.com/p/BraQrX-gSle/

भुवन का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। भुवन के यूट्यूब चैनल पर शाहरुख खान के आने से भुवन के फैन्स की संख्या में तेजी से बढ़त हुई है। ऐसे में भुवन और शाहरुख खान के इस एपिसोड को 15 घंटे के अंदर 5,382,047 व्यूज मिल चुके हैं।

अपनी इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करते हुए भुवन कैप्शन में लिखते हैं- ‘एसआरके: हार कर जीतने वाले को बाजिगक कहते हैं, टीटू: दिवाली पे जो छुट्टी पे घर चला जाए उसको कारिकर कहते हैं..’ । ऐसे में अब भुवन के फैन्स उन्हें यूट्यूब का किंग कहने लगे हैं। वीडियो पर कमेंट्स आ रहे हैं कि ‘बॉलीवुड किंग और यूट्यूब किंग साथ साथ’।

[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में ‘लड़की वाले’ बनकर खाना परोसते नजर आए सुपरस्टार्स

Isha Ambani, Anand Piramal, isha Wedding Reception, shahrukh khan, abhishek bachchan, aamir khan, amitabh bachchan, aishwarya rai bachchan serve food to ladke wale, ISHA ambani Reception, isha ambani, isha ambani wedding Reception, isha ambani anand piramal Reception, isha ambani anand piramal wedding Reception date, isha ambani wedding Reception news, isha ambani wedding Reception pics, isha ambani anand piramal wedding Reception pics, isha ambani anand piramal marriage Reception date, isha ambani wedding Reception photos, isha ambani marriage Reception, isha ambani marriage Reception pics, isha ambani marriage Reception images, isha ambani wedding Reception dress, isha ambani Reception guest list, isha ambani age, Wedding Reception of Isha Ambani
इसे ‘दूल्हे वालों’ को आदर देने के रूप में देखा जाता है।