Bhuvan Bam: रविवार देर शाम जेएनयू में हिंसा हुई जिसमें कुछ नकाबपोशों ने कैंपस में घुसकर छात्र और टीचर्स पर अटैक कर दिया। अब इस हमले को लेकर ना सिर्फ लोग सड़कों पर जमा हो रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका जमकर विरोध हो रहा है। यूट्यूब के सबसे मशहूर एंटरटेनर भुवन बाम ने भी हमले को लेकर ट्वीट किया और अपनी आपबीती बताई। लेकिन उनके ट्वीट के बाद कुछ लोग उनपर ही टूट पड़े और लिखे कि पूरे देश को गाली सिखाने वाला आज देशभक्ति की बातें कर रहा है।
भुवन बाम ने भी लोगों को कई जवाब दिए। एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं जिसमें बताया कि उनको जान से मारने की धमकी भी मिली। भुवन बाम ने लिखा- ट्वीट करता हूं, तो लोग पूछते हैं कौन सी पार्टी से पैसे मिले हैं? पैसे? भैया मेरा पॉलिटिक्स से कुछ लेना-देना नहीं है। 25 साल का हूं। अपने काम से देश का नाम रौशन करना चाहता हूं। हर नागरिक की तरह देश में अमन और शांति चाहता हूं।
भुवन के इस ट्वीट के बाद लोग उनको ही निशाने पर ले लिए। @iamVaridha नाम के एक यूजर ने लिखा- कैसे नाम रोशन करोगे भुवन? पूरे देश के यूथ को **** बोलना सिखा कर, उन्हें ये एहसास दिला कर कि ये वर्ड कूल है।
यूजर के इस ट्वीट पर भुवन बाम ने भी करारा जवाब दिया। लिखा- मैम मेरा चैनल 2015 बना था। उससे पहले लोग गाली नहीं देते थे? और जो मैं करता हूं वो भी एक किस्म का जेनर है। और आप मेरी ये वाली प्लेलिस्ट देखिए। बुरा नहीं हूं मैं। एक और यूजर (@raazankeet) ने भुवन को ट्रोल करते हुए लिखा- नाम रोशन….सही खेल गए… पूरे इंडिया को गाली सिखा के… चल हट।
इस ट्वीट पर भी भुवन ने लिखा- 2015 में चैनल शुरू किया। उससे पहले कोई गाली नहीं बोलता था? मुद्दे की बात करो सर। ऐसी बहस मैं 10वीं क्लास में करता था।
हालांकि बहुत सारे लोग भुवन के ट्वीट को सपोर्ट भी कर रहे हैं। लोग उनकी जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं। भुवन ने भी लिखा- मैंने अपने भारत में ऐसी हिंसा की कभी कल्पना भी नहीं करी थी। अगर आपमे में थोड़ी सी भी देशभक्ति है, तो ये समझ लीजिए कि पॉलिटिक्स से ऊपर इंसानियत है। किसी को शारीरिक चोट पहुंचाना जानवरों से भी बदतर है। ये हिंसा इस देश को मंज़ूर नहीं।
Maine apne bharat mein aisi hinsa ki kabhi kalpana nahi kari thi. Agar aap mein thodi si bhi deshbhakti hai, toh yeh samajh lijiye ki politics se upar insaaniyat hai. Kisi ko shareerik chot pohochaana jaanwaron se battar hai.
Yeh hinsa iss desh ko manzoor nahi. (2)— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) January 5, 2020
वहीं एक और ट्वीट में भुवन ने जान से मारने की धमकी मिलने की भी बात कही। लिखा- एक ट्वीट के लिए मुझे धमकी दी गई थी फोन पर कि ‘काट देंगे तुझे’। बिना सिक्योरिटी वाला मिडल क्लास बच्चा क्या करता? चुप रहा। नंबर रिपोर्ट किया। आज भी गालियां पड़ सकती हैं। लेकिन मुझे देश प्यारा है। ईमानदार हूं। इंसान हूं। जय हिंद।”
बता दें 5 जनवरी की शाम JNU कैंपस में कुछ लोग चेहरे पर मास्क पहने, हाथ में रॉड, डंडे और हॉकी स्टिक से लैस लड़कों ने टीचर्स और स्टूडेंट्स पर अटैक कर दिया जिसमें 20 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं। हमले के पीछे JNU छात्र संगठन ने ABVP को जिम्मेदार ठहाराया है।