Bigg Boss 18 Hrithik Roshan Friend: रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस बार काफी धमाकेदार होने वाला है। हर बार की तरह शो में कई जाने-माने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। सलमान खान के शो में इस बार सिर्फ छोटे पर्दे से ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स के रिश्तेदार भी आने वाले हैं। सबसे पहले महेश बाबू की साली यानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम सामने आ रहा है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने उनका प्रोमो भी शेयर किया था।

वहीं, अब एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के खास दोस्त और उनकी वाइफ भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं, प्रोमो में एक्टर के दोस्त सलमान खान से उनकी शादी को लेकर भी बात करते हैं।

दोस्त को देखने के लिए एक्साइटेड हैं ऋतिक

जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है। वीडियो में सबसे पहले ऋतिक रोशन की झलक देखने को मिलती है, जो कहते हैं कि बिग बॉस एक बेहतरीन रियलिटी शो है, लेकिन मुझे कभी भी यह शो देखने का मौका नहीं मिला। मगर इस बार में मैं यह शो देखने की कोशिश करूंगा, क्योंकि मेरे अच्छे दोस्त शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

कौन है ऋतिक के दोस्त और उनकी पत्नी?

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, एक्टर के यह दोस्त और कोई नहीं बल्कि अरफीन और उनकी वाइफ सारा हैं। अरफीन ने ऋतिक रोशन , करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ समेत कई मशहूर हस्तियों के साथ मिलकर काम किया है। अरफीन एक टेड स्पीकर, लाइफ कोच और राइटर हैं, जबकि उनकी पत्नी सारा एक एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन रही हैं।

शो के प्रोमो में उनका इंट्रोडक्शन भी दिखाया गया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं लोगों के माइंड को ट्रेन करता हूं। ताकि वह जिंदगी की प्रॉब्लम्स को हैंडल कर सकें। इसके बाद वह स्टेज पर सलमान खान के पास जाकर कहते हैं कि आपसे एक सवाल हमेशा पूछा जाता है कि आप शादी क्यों नहीं कर रहे? मेरे पास इसका एक जवाब है। ये सुनते ही भाईजान भी थोड़े हैरान दिखाई देते हैं।

बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 6 अक्टूबर को 9 बजे होने वाला है, जिसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को लोगों से रूबरू करवाएंगे।