Bigg Boss 18 First Wild Card: 6 अक्टूबर को बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो गया है और शो में पहले दिन ही लोगों को काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला। कुछ कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए, तो कुछ के बीच दोस्ती हुईं। सलमान खान का यह रियलिटी शो अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और एक दिन बाद ही इसमें शामिल होने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर भी खबरें सामने आने लग गई हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसमें पहली वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो सकती हैं, जिसके बाद एक्टर विवियन डीसेना की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

टीवी की ये हसीना बनेंगी शो का हिस्सा?

दरअसल, टेली चक्कर में छपी खबर के मुताबिक, विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी शो में पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर दस्तक दे सकती हैं। बता दें कि वाहबिज और विवियन ने शादी के 8 साल बाद तलाक ले लिया था और अब दोनों के रास्ते अलग हैं। ऐसे में अगर एक बार फिर यह लोग आमने-सामने हुए तो विवियन का खेल खराब हो सकता है।

जाहिर है कि अगर वाहबिज बिग बॉस में आएंगी, तो दोनों के कई राज भी लोगों के सामने उजागर होंगे। हालांकि, अभी तक वाहबिज या फिर मेकर्स की तरफ से वाइल्ड कार्ड को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अगर यह खबर सही होती है तो बिग बॉस के फैंस को आने वाले दिनों में काफी मसाला देखने को मिल सकता है।

टीवी शो करते हुए दोनों को हुआ था प्यार

बता दें कि दोनों ही टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने साथ में ‘प्यार की ये एक कहानी’ में भी काम किया है। बताया जाता है कि दोनों की लव स्टोरी भी इसी शो के दौरान शुरू हुई थी। फिर विवियन और वाहबिज ने साल 2013 में एक्टर से शादी कर ली, लेकिन 8 साल बाद 2021 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद एक्टर अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए और उन्होंने दूसरी शादी कर ली।

‘कसम से’ स्टार ने साल 2022 में इजिप्ट की जर्नलिस्ट नौरान अली से दूसरी शादी की। सिर्फ इतना ही नहीं, 2019 में उन्होंने धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर लिया और अब वह इसी धर्म को फॉलो भी करते हैं।