Bigg Boss 18 Promo: 6 अक्टूबर को बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो गया है। सलमान खान ने प्रीमियर के दौरान सभी 18 कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा उठा दिया और अब सभी बिग बॉस के घर में कदम रख चुके हैं। साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो गेम खेलना भी शुरू कर दिया है। शो का पहला प्रोमो लोगों के सामने आया है, जिसमें उन्हें पहले दिन ही दो कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है।
दरअसल, बात करते-करते रजत दलाल और तेजिंदर सिंह बग्गा दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। एक तरफ बग्गा जहां दलाल के पास्ट को लेकर बात करते हैं, तो वहीं रजत गुस्से में उन्हें खुली धमकी दे देते हैं। लोगों को यह प्रोमो काफी पसंद आ रहा है। कुछ रजत को सपोर्ट कर रहे हैं, तो तेजिंदर को।
पहले दिन हुआ शो में हंगामा
बिग बॉस हाउस में पहले दिन ही लोगों को भरपूर हंगामा देखने को मिला है। शो शुरू होने के बाद तेजिंदर सिंह बग्गा और हेमा जेल में गए, जहां बिग बॉस ने उनके पास राशन रखवाया है। इसके बाद जेल के बाहर बैठकर रजत और तेजिंदर आपस में बात करते हुए नजर आते हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि रजत कहते हैं चार दिन में चार केस लगे थे मेरे पर। फिर बग्गा कहते हैं कि अभी जो गाड़ी वाला केस हुआ था।
गुस्से में बौखलाए रजत दलाल
बग्गा की ये बात सुनने के बाद रजत गुस्से में लाल हो जाते हैं और कहते हैं कि पूरे भारत ने वीडियो देखी आपने बाइक गिरते हुए देखी थी। इसके बाद तेजिंदर हां में सिर हिलाते हैं और कहते हैं कि हां देखा न। ये सुन कर दलाल गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि क्यों झूठ बोल रहे हो। ये गेट बीच में हैं भाई साहब मैं दो मिनट में मजाक बना देता आपका।
ये सुनने के बाद बग्गा कहते हैं कि मेरे दिल में यही था कि मारा है आपने। बस इतना सुनने के बाद रजत कहते हैं कि हिसाब से बात करो, भूत बना दूंगा। अब देखना होगा कि इसका जवाब बग्गा क्या देते हैं और क्या आगे भी रजत का ऐसा ही गुस्सा शो में देखने को मिलता है या वह फुस्स साबित हो जाते हैं। फैंस अब इस एपिसोड को देखने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।