वरुण धवन और जान्हवी कपूर-स्टारर बवाल का पहला गाना “तुम्हें कितना प्यार करते” का म्यूजिक वीडियो सोमवार को रिलीज़ हो गया। वीडियो में वरुण और जान्हवी का रोमांटिक अवतार दिख रहा है। यह रोमांटिक गीत सुनने में बेहद मधुर है, गाने को मिथुन ने तैयार किया है, वहीं अरिजीत सिंह ने गाने को आवाज दी है। गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। हाल ही में इस गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज हुआ था जो खूब पसंद किया जा रहा था। ऐसे में जब इस गाने का म्यूजिक वीडियो सामने आया तो ये फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट के से कम नहीं है। गाने में आपको जान्हवी और वरुण की इंटेंस लव स्टोरी की झलक दिखेगी।
यहां देखें ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ का म्यूजिक वीडियो:
दुबई में बवाल के ट्रेलर लॉन्च पर वरुण धवन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”यह फिल्म सच्चाई के बारे में है। यह सब इस बारे में है कि आप जीवन से क्या चाहते हैं और आपकी असुरक्षाएँ क्या हैं। मैं कभी भी किसी फिल्म के बारे में इतना आश्वस्त नहीं था जितना मैं ‘बवाल’ के बारे में हूं।”
अभिनेता ने कहा, “नितेश सर के साथ काम करना हमेशा मेरी बकेट लिस्ट में था। मुझे अभी भी याद है, मैं अक्सर नितेश सर से कोविड के समय में मेरे साथ एक फिल्म बनाने के लिए कहता था। आख़िरकार, 7-8 महीनों के बाद, उनके पास मेरे लिए एक कहानी थी। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह मेरे सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक है। यह वास्तविकता के सबसे करीब है।”
फिल्म में वरुण का नाम अजय है वहीं जान्हवी का नाम निशा है। ‘बवाल’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से किया गया है। यह 21 जुलाई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।