वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ 21 जुलाई यानी आज ओटीटी के अमेजम प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का डायरेक्टश ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है, ये ही कारण है कि दर्शकों को इस फिल्म से कई उम्मीदें थी। फिल्म को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। इसमें जान्हवी और वरुण धवन की लव स्टोरी में कई सारे मोड़ दिखाए गए हैं।

ये है फिल्म की कहानी

वरुण धवन को अजय दीक्षित के किरदार में दिखाया है, जिसे लोग अज्जू भैया के नाम से जानते हैं। अज्जू पेशे से एक टीचर है, लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगता है। जान्हवी कपूर का नाम निशा है और उन्हें एक ऐसी बीमारी है, जिसमें उन्हें बार-बार दौरे पड़ते हैं। अजय अपनी छवि को लेकर बहुत सोचता है, इसलिए उसे लगता है कि अगर वह निशा से शादी कर लेता है तो उनकी इमेज और भी अच्छी हो जाएगी।

लेकिन पहली रात में ही निशा को दौरा पड़ जाता है और उसी दिन से अजय उससे दूर होने लगता है। इसके साथ ही अजय को स्कूल से भी सस्पेंड कर देते हैं। फिल्म में दिलचस्प बात ये है कि कैसे अजय निशा का रिश्ता और अज्जू की नौकरी बच पाती है।

सोशल मीडिया रिएक्शन

सानिया नाम की यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है,”अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से चमका बवाल। वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी केमिस्ट्री वाकई लाजवाब थी। अभिनय में कोई अतिशयोक्ति नहीं और अच्छी तरह से प्रस्तुत कथानक के साथ देखना अच्छा है। इसे वैसे भी सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए था।”

धीरज उपरेती ने लिखा,”बस बवाल फिल्म देखें, क्या अनोखी अवधारणा है। इस मास्टरपीस के लिए नीतीश तिवारी सर को सलाम है। अभिनय भी अच्छा है। मैं इसे 4.5/5 देता हूं।”

बेबी डॉल ने लिखा,”बवाल भावनाओं से भरी एक खूबसूरत फिल्म है जो आपको छू जाएगी। वरुण धवन और जान्हवी कपूर के बीच की केमिस्ट्री शानदार और लाजवाब है।”