बॉर्डर 2 की जबरदस्त चर्चाओं के बीच सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना जारी हो चुका है। भाईजान ने शुक्रवार को मातृभूमि गाने का टीजर वीडियो शेयर किया, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। इसके बाद अब फाइनली सॉन्ग रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर आते ही गाने ने कितना बड़ा धमाका किया है?

बैटल ऑफ गलवान को लेकर मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम किया है। टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना मातृभूमि यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है। फिल्म के म्यूजिकल सफर की झलक दिखाने का काम यह गाना कर रहा है। सलमान खान के फैंस इस गाने पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।

गाने में कैसा दिखा सलमान खान का लुक?

सलमान खान के बारे में बता दें कि गाने में वो भारतीय सेना के अधिकारी के किरादर में नजर आ रहे हैं। जबकि उनके साथ चित्रांगदा सिंह दिखाई देती हैं और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी नैचुरल और जुड़ाव भरी लगती है। दोनों को दो छोटे बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में दिखाया गया है, जहां घर के सुकून भरे पल और गलवान की जंग के कड़े दृश्य साथ-साथ चलते हैं। मातृभूमि गाते हुए परिवार के ये सीन ड्यूटी और संघर्ष के पलों से जुड़ते हैं, जो प्यार, बलिदान और देशसेवा के भाव को और भी गहराई से सामने लाते हैं।