Batla House Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बटला हाउस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज (15 अगस्त) वाले दिन से ही कमाई की अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ 55 लाख रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ 84 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म तीसरे दिन 10 करोड़ 90 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का तीन दिनों में कुल कलेक्शन 35 करोड़ 29 लाख रुपए हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर लिखा- ‘बटला हाउस की कमाई में दूसरे दिन नॉर्मल गिरावट ( हॉलीडे के बाद वर्किंग डे होने के कारण) हुई है। फिल्म तीसरे और चौथे दिन थोड़ा तेजी पकड़ सकती है। फिल्म को अच्छा रिकॉर्ड बनाने के लिए सॉलिड नंबर्स जुटाने की जरूरत है।’ फिल्म का दो दिनों में कुल कलेक्शन 24 करोड़ 39 लाख रुपए हो गया है। तरण आदर्श ने बटला हाउस की कमाई को लेकर इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा था कि फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी को मिलाकर वीकेंड तक 35-40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
#BatlaHouse shows substantial growth on Day 3… Has been appreciated and that is reflecting in its numbers, despite a strong opponent… Should witness solid growth today [Sun]… Thu 15.55 cr, Fri 8.84 cr, Sat 10.90 cr. Total: ₹ 35.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2019
[bc_video video_id=”6073573753001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
फिल्म के डायरेक्टर निखिल ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में बताया कि आखिर उन्होंने इस रोल के लिए जॉन अब्राहम को क्यों चुना? उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि एक समय के बाद आप उन एक्टर्स के साथ काम करने लगते हैं, जिन्हें आप सेलेक्ट नहीं करते हैं। लेकिन वह आपको चुन लेते हैं। वह पूछते हैं कि आप अगला कौन-सा प्रोजेक्ट कर रहे हैं। इसलिए जॉन को सेलेक्ट नहीं किया, जॉन ने सेलेक्ट किया। जॉन और मैं तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हमारे कहानियों को लेकर एक जैसे ही विचार हैं।”