Batla House Box Office Collection Day 2 : जॉन अब्राहम स्टारर ‘बटला हाउस’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज के पहले दिन ही धांसू कमाई करने में सफल रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 49 लाख रुपए का बिजनेस किया है। बटला हाउस ने दूसरे दिन 7 करोड़ 67 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का दो दिनों में कुल कलेक्शन 22 करोड़ 19 लाख रुपए हो गया है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ‘बटला हाउस’ को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म वीकेंड तक 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर लिखा- ‘बटला हाउस ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि नंबरों पर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के कारण प्रभाव पड़ा है। फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी से अच्छा पुश मिला है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक अच्छा स्कोर करने की जरूरत है।’ बता दें कि बटला हाउस को क्रिटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों ने इस फिल्म को जॉन की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताई है। वहीं फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को पांच में से 4 स्टार्स तक दिए हैं।
Mission Mangal Box Office Collection Day 2 Live Updates
बटला हाउस ने दूसरे दिन 7 करोड़ 67 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का दो दिनों में कुल कलेक्शन 22 करोड़ 19 लाख रुपए हो गया है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी पकड़ बना सकती है। फिल्म साफ तौर पर क्लीन हिट है।
ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर तुनेजा ने लिखा- बटला हाउस में ज्यादा पुश देखने को नहीं मिला है हालांकि फिल्म मजबूती के साथ टिकी है। शानजार फिल्म है, जो सिंगल स्क्रीन्स पर आज और कल अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। वीकेंड अच्छा गुजरने से फिल्म हिट करार हो सकती है।
बटला हाउस के शोज को लेकर अनुमान लगाया गया है कि फिल्म के तीसरे दिन के मार्निंग शोज को 15-20 प्रतिशत रिस्पॉन्स मिल सकता है। वहीं दोपहर के शोज को 30-35 प्रतिशत और शाम के शोज में 50-55 प्रतिशत और रात के शोज में 55-60 प्रतिशत के रिस्पॉन्स का अनुमान लगाया है। माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे दिन 10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल को कड़ी टक्कर दे रही है। कहा जा रहा है कि अक्षय की फिल्म के कारण जॉन की फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ा है।
जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी की भी तारीफ की है। फिल्म को लोगों ने पांच में से पांच स्टार्स तक दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बटला हाउस की शुक्रवार की एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जॉन की एक्टिंग की तारीफ भी कर रहे हैं।
जॉन अब्राहम की फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म दूसरे दिन 8 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 33 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने ओवरसीज 10 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।