Bastar box office collection day 3: द केरल स्टोरी की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद अदा शर्मा और फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन एक बार फिर बस्तर: द नक्सल स्टोरी के लिए साथ आए। जहां द केरल स्टोरी सफल तो हुई मगर इसे प्रोपगेंडा फिल्म कहकर इसकी आलोचना की गई, वहीं बस्तर: द नक्सल स्टोरी की आलोचना तो हो ही रही है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फेल हो गई।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत निराशाजनक रही और यह अपने पहले दिन केवल 40 लाख रुपये ही कमा पाई। हालाँकि, वीकेंड में इसमें थोड़ा सुधार दिखा। शनिवार को कलेक्शन में 87.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और कमाई 75 लाख रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा, फिल्म ने 90 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 2.05 करोड़ रुपये हो गया। रविवार को फिल्म ने ओवरऑल 14.38 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। देखना होगा कि फिल्म सोमवार को कैसी कमाई करती है।

बस्तर: द नक्सल स्टोरी, द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के सामने फीकी है। अपने पहले तीन दिनों में, द केरल स्टोरी ने 35.33 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि बस्तर: द नक्सल स्टोरी के 2.05 करोड़ रुपये से कम है।

फिल्म में इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, शिल्पा शुक्ला और यशपाल शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।