ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वजह के चलते मेकर्स भी फिल्मों को सीधा ओटीटी पर उतारने का फैसला ले रहे हैं। कुछ फिल्में केवल डिजिटल प्रीमियर के लिए बनाई जाती हैं, और उनमें से कुछ लोगों को दीवाना बनाने में सफलता हासिल करती हैं। यहां बात मानव कौल की हालिया फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कश्मीर की वादियों का रहस्य खोलने का काम किया है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर दस्तक देने के बाद फिल्म ने टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में अपनी कौन-सी जगह बना ली है।
‘बारामूला’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 7 नवंबर को रिलीज किया गया। मानव कौन ने फिल्म में डीएसपी रिदवान सैय्यद का रोल निभाया है, जो कश्मीर में गायब बच्चों की जांच करते हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और प्रशंसकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अगर आपने अभी तक इसका लुत्फ नहीं उठाया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं।
ओटीटी पर किया ‘बारामूला’ ने कब्जा
नेटफ्लिक्स पर आते ही बारामूला ने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। टॉप 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों की लिस्ट में इसने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने सफलता हासिल की है। ओटीटी की टॉप फिल्मों की लिस्ट पर नजर डाले, तो पहले नंबर पर ‘मैंगो’ है और दूसरा स्थान ‘द वूमन इन द लाइन’ का है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई का नाम था, लेकिन मानव कौल की फिल्म ने इसे पछाड़ते हुए तीसरे स्थान का ताज अपने नाम कर लिया।
बारामूला फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो कहानी डीएसपी रिदवान सैय्यद (मानव कौल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कश्मीर के बारामूला से गायब हुए बच्चों की तलाश और जांच करता है। मामला जैसे-जासे आगे बढ़ता है, तो वह एक भूतिया घर में चले जाते हैं। जहां अजीब घटनाएं उन्हें थोड़ा हैरान करती हैं। फिल्म की कहानी में रोचकता और सस्पेंस देखने को मिलता है। हॉरर जॉनर की इस मूवी को आप वीकेंड एंजॉय करने के लिए भी देख सकते हैं।
