भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शनिवार को वाइट हाउस कॉरेसपॉन्डेंट्स डिनर में शामिल हुईं। यहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल से हुई। अमेरिकी टीवी सीरियल ‘क्वांटिको’ में काम कर चुकीं 33 साल की प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड मूवी ‘बेवॉच’ में काम कर रही हैं।
READ ALSO: प्रियंका चोपड़ा ने पुरुषों की मैग्जीन के लिए कराया हॉट फोटोशूट
प्रियंका ने इस मौके के लिए खूबसूरत गाउन पहना। एक्ट्रेस ने अपनी मुलाकात की जानकारी टि्वटर और इंस्टाग्राम पर भी डाली। प्रियंका ने लिखा, “Lovely to meet the very funny and charming @barackobama and the beautiful @flotus. Thank you…,”
READ ALSO: 33 साल की Quantico फेम प्रियंका का 16 साल से यही है मोस्ट फेवरेट पोज, जानें क्यों
बता दें कि इस कार्यक्रम में जर्नलिस्ट, सेलिब्रिटीज, राजनेता और विज्ञापनदाता शामिल हुए। ओबामा यहां बेहद मजाकिया मूड में नजर आए और उन्होंने हिलेरी क्लिंटन से लेकर डोनाल्ड ट्रंप और सीएनएन के जेक टेप पर चुटकियां लेते नजर आएं। 2016 ओबामा के कार्यकाल का आखिरी साल है।
READ ALSO: ‘Baywatch’ की एक्ट्रेस प्रियंका का Fitness फंडा नहीं है डायटिंग और जिम करना, जमकर खातीं हैं खाना