टाइगर श्रॉफ की अगली मूवी ‘मुन्ना माइकल’ में बेंगलूरु की रहने वाले मॉडल एक्ट्रेस होंगी। निधि अग्रवाल इस मूवी के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट निधि ने फैशल में भी कोर्स किया है। लेकिन उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए फैशन का कोर्स बीच में ही छोड़ दिया। मूवी को डायरेक्टर करेंगे सब्बीर खान। मूवी की शूटिंग मुंबई के उसी एरिया में होगी, जहां टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ शुरुआती दिनों में रहते थे।

सब्बीर माइकल मिश्री के लिए एक्ट्रेस ढूंढ़ रहे थे, उनकी तलाश बेंगलूरु जाकर खत्म हुई। निधि का सलेक्शन 300 उम्मीदवारों के बीच हुआ है। मुंबई मिरर से बात करते हुए निधि ने बताया, ‘मैं हमेशा एक्ट्रेस बनना चाहती थी। हर समय मैं ऐश्वर्या राय को देखती थी और अपने आप से कहती थी कि एक दिन इस चेहरे की जगह मेरा चेहरा होगा।

निधि का मूवी के लिए सलेक्शन के पीछे वजह है कि उन्हें बैली डांस और कथक अच्छे से आता है। सब्बीर के साथ काम करने के बार में निधि का कहना है, ‘सब्बीर सर ने टाइगर और कृति को हिरोपंती से लॉन्च किया था। मुझे पता है कि मैं कैपेबल हाथों में हूं। जब मैं पहली बार उनसे मिली तो तोड़ी नर्वस थीं। उन्होंने मुझे कहा कि थोड़ा दबाव कम करो और ट्रेनिंग पर ध्यान दो।’

बता दें, इसी फिल्म से टाइगर की बहन कृष्णा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। कृष्णा अपनी किस्मत डायरेक्शन से अजमाएंगी। बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबाय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा अपने भाई की अगली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करेंगी।

Read Also: कृष्णा श्रॉफ जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री, भाई टाइगर की फिल्म से कर रही हैं डेब्यू