नई दिल्ली। अभिनेता ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने बॉक्स ऑपिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 27.54 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

यह फिल्म बॉलीवुड की उन टॉप-5 फिल्मों में भी शामिल हो गई है जिनकी ओपनिंग सबसे ज्यादा रही है। ‘धूम-3’, ‘चेन्नई-एक्सप्रेस’), ‘एक था टाइगर’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ के बाद 26 करोड़ की कमाई के साथ ‘बैंग बैंग’ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है।

‘बैंग बैंग’ के साथ बड़े पर्दे पर शाहिद-श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हैदर’ भी रिलीज़ हुई है। ‘हैदर’ के मुकाबले फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है।