टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) फेम ‘नेहा मर्दा’ (Neha Marda) शादी के दस साल बाद मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने पटना बेस्ड बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी। शादी के इतने साल बीत जाने के बाद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ ये गुडन्यूज शेयर की है। नेहा ने अपने बेबा बंप के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है। जिसपर उनके दोस्त और लाखों फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
फोटो में नेहा रेड कलर के बेहद खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं। अपने बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नेहा ने फोटोशूट कराया है। इस तस्वीर में उनके पति आयुष्मान अग्रवाल भी उनके साथ है। कैप्शन में नेहा ने लिखा,”श्री शिवाय नमस्तुभ्यं! आखिरकार भगवान मुझमें आ गए, बेबी जल्द ही आ रहा है 2023।”
नेह के दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं। श्रेनु पारिख ने लिखा, “आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।” अनीता हसनंदानी, स्मिता बंसल, मायरा मिश्रा, विकास कलंतरी जैसे अन्य लोगों ने अभिनेता को बधाई दी।
बता दें कि पिछले महीने ही नेहा मर्दा ने प्रेग्नेंसी की खबर पर गलत बताया था। एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा था कि वो अपने पति के होम टाउन अपनी सास के पास चली गई थीं, क्योंकि वो ठीक नहीं थी। लेकिन एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया कि वो जल्द ही अपनी फैमिली बनाने वाली हैं। नेहा ने कहा था,”मैं 35 साल की हूं और 30 साल की उम्र से मैं बच्चा चाह रही हूं। लेकिन मैं समझती हूं ये सब तभी होता है जब होना होता है। इस साल मेरा पूरा ध्यान अपनी सास की तबीयत पर था, जिससे वो जल्द ठीक हो सकें।”
नेहा ने साल 2012 में आयुष्मान अग्रवाल के साथ शादी की थी। उनकी शादी परिवार की मर्जी से की गई थी। नेहा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में गहना के किरदार से दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। इसके अलावा उन्हें ‘महादेव’, ‘डोली अरमानों की’ और ‘लाल इश्क’ में उनके किरदार के लिए भी जाना जाता है। नेहा मर्दा को आखिरी बार ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ में देखा गया था, ये शो पिछले साल ही खत्म हुआ है।