‘बालिका वधु’ एक्ट्रेस अविका गोर ने बुधवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की दो तस्वीरें शेयर की हैं और इसे अपने जीवन की सबसे आसान ‘हां’ बताया है। अविका और मिलिंद पिछले चार साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्यार का खुलकर इजहार करते हैं। अब दोनों ने सगाई पर भी एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाया है।
अविका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी सगाई की है। इनमें दोनों ने बेबी पिंक कलर के आउटफिट पहने हैं। अविका ने पिंक साड़ी पहनी है और मिलिंद मैचिंग कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और हंस रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अविका, मिलिंद के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीरों के साथ कैप्शन में अविका ने लिखा है, “उसने पूछा.. मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपने जीवन की सबसे आसान हां कहकर चिल्लाई! मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं – बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो ड्रीम्स, काजल लगाना और सब कुछ। वो लॉजिक, शांत और कभी जरूरत पड़े इसके लिए फर्स्ट एड किट साथ रखने वाला। मैं ड्रामा करती हूं वो इसे मैनेज करता है और किसी तरह हम बस फिट हो गए। इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हीरोइन ने काम करना शुरू कर दिया – हवा में हाथ, मेरी आंखों में आंसू और मेरे दिमाग में जीरो नेटवर्क। क्योंकि सच्चा प्यार? ये हमेशा सही नहीं हो सकता है, लेकिन ये मैजिकल है।”
अविका के मंगेतर ने भी इस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, ‘प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी धड़कनों का 200 बीपीएम पर चलना था। तुमने हां कहा और अचानक हर फिल्मी लाइन समझ में आने लगी। तू ड्रामा है, मैं डायरेक्शन कर रहा हूं, आओ बेस्ट पिक्चर बनाएं।” अविका के फैंस और चाहने वाले उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वो और मिलिंद शादी कब करने वाले हैं।
अविका भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आई थीं। जहां एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और कहा, ‘मिलिंद चंदवानी और मैं 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मिलिंद हमारी इंडस्ट्री से नहीं हैं। उनकी जॉब है और इसके अलावा उनका एक एनजीओ भी है। जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हम शुरुआती 6 महीने तक सिर्फ फ्रेंड जोन में थे। हमने अपने रिश्ते में कभी जल्दबाजी नहीं की। मिलिंद इतने अच्छे हैं कि मैंने मन ही मन उनसे शादी कर ली है। मेरा मन कर रहा है कि आज ही उनसे शादी कर लूं, लेकिन मिलिंद कहते हैं कि मेरी और उनकी उम्र में काफी अंतर है। इसलिए मुझे अपने हिसाब से समय लेना चाहिए। इसके बाद ही मुझे शादी के बारे में सोचना चाहिए।”