Bala, Housefull 4, Action, Marjaavaan Box Office Collection:बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त नई-नई फिल्मों की लंबी कतार लगी हुई है। दर्शकों को इस महीने फुल एंटरटेनमेंट का डोज मिल है। बाला के आगे अब एक और फिल्म कॉम्पिटीशन बन कर सामने आई है, जॉन अब्राहिम की फिल्म पागलपंती। कहा जा रहा है कि ये फिल्म आयुष्मान की फिल्म को टक्कर दे सकती है। वहीं ऑप्शन के तौर पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की बाला, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल 4, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Matjaavaan और साउथ की फिल्म एक्शन सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। हालांकि ये फिल्में आगे पीछे रिलीज हुई हैं, लेकिन फिल्मों के बीच में कॉम्पिटीशन तगड़ा है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्तच आयुष्मान खुराना की फिल्म की हो रही है। बाला फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज के साथ दर्शकों के बीच परोसी गई इस फिल्म को देखने के लिए टिकटघरों में कतार अभी भी देखने को मिल रही है।
बाला ने अब तक 98 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। आयुष्मान की फिल्म अब जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस बाबत ट्वीट कर फिल्म बाला का कलेक्शन शेयर किया। साथ ही कहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रॉकिंग परफॉर्मेंस दे रही है। फिल्म को सुपरहिट करार दिया गया है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को कमाए 3.77 करोड़ रुपए, शनिवार को फिल्म ने कमाए 6.73 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 8.01 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म बाला ने कमाए 2.25 करोड़ रुपए। मंगलवार बाला ने कलेक्ट किए 2.05 करोड़ रुपए। बुधवार को फिल्म ने कमाए 1.96 करोड़ रुपए। वहीं तीसरे हफ्ते में जंप मारते हुए बाला ने कमा डाले हैं टोटल 98.80 करोड़ रुपए। जानिए Housefull 4, मरजावां और एक्शन बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा रही हैं..
#Bala biz at a glance…
Week 1: ₹ 72.24 cr
Week 2: ₹ 26.56 cr
Total: ₹ 98.80 cr#India biz.
SUPER-HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2019
बाला के आगे पागलपंती चुनौती के रूप में उभर रही है। हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है फिर भी ये फिल्म पहले हफ्ते तो दर्शकों को अपनीओर आकर्षित करेगी, जिससे कि बाला के दर्शक बटने का खतरा बढ़रहा है। ऐसे में क्या सरवाइव कर पाएगी बाला?
आयुष्मान खुराना की फिल्म लगातार आगे बढ़ती चली जा रही है। वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की मरजावां का हाल क्या है देखिए:-
बाला को दिया गया सुपरहिट का तमगा। आयुष्मान खुराना की फिल्म ने दूसरे हफ्ते में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब फिल्म को तीसरा हफ्ता लग गया है माना जा रहा है एक दो दिन में फिल्म 100 करोड़ कमा लेगी।
बाला को साढ़े तीन से लेकर साढ़े चार तक स्टार रेटिंग्स मिले थे। वहीं जॉन अब्राहिम की फिल्म पागलपंती को ढाई और 3 स्टार्स दिए जा रहे हैं। इससे अंदाजे लगाए जा सकते हैं कि मल्टीस्टारर फिल्म पर एक अकेली बाला भारी पड़ रही है।
कॉमेडी से लबालब पागलपंती और बाला के बीच महामुकाबला माना जा रहा है। क्योंकि दोनों फिल्में एक जॉनर की ही हैं। लेकिन एक बड़ा डिफ्रें है है जो कि आयुष्मान खुराना की फिल्म को फायदा पहुंचा सकता है। वह है बाला फिल्म का सोशल मैसेज। इस वजह से फिल्म बाला को बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं जॉन की फिल्म की कॉमेडी बिना सिर पैर की बताई जा रही है।
बाला फिल्म के सामने इस हफ्ते जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती रिलीज हो चुकी है। जॉन की ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है। उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट और अरशद वारसी फिल्म में धमाकेदार कॉमेडी करते दिख रहे हैं। ऐसे में क्या अब भी बाला अपनी पोजीशन को बॉक्स ऑफिस पर होल्ड कर के रख पाएगी। यहां सवाल खड़ा हो रहा है।
Click on Pagalpanti Poster to Read Movie Review and Box Office Collection
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी #Marjaavaan ने बुधवार तक 35.34 करोड़ की कमाई कर ली थी।
बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में देने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म बाला के सक्सेस के बाद अगले साल शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी हाल ही में आई उनकी फिल्म शुभ मंगल सावधान के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी।
एक विलेन में दमदार एक्टिंग करने वाले रितेश एक बार फिर मरजावां फिल्म में अपने ग्रे शेट से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। रितेश की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना से जब पूछा गया कि क्यो वो इस फिल्म के लिए गंजे हो सकते थे जिसका जवाब देते हुए आयुष्मान ने कहा था कि मैं बाला के किरदार के लिए गंजा ही हो रहा था लेकिन वो बाला के किरदार को उस अंदाज तक दिखाने में कामयाब न होता जैसा हम उसे दिखाना चाहते थे।
बाला के फैंस फिल्म को देख कर पेट पकड़ कर हंस रहे हैं, इमोशनल सीन आने पर रो भी रहे हैं। इमोशन्स, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में आयुष्मान की इस फिल्म से 150 करोड़ कलेक्शनकरने की उम्मीद है।
Box Office पर 'बाला' मचा रही बवाल: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने बुधवार को करीब 2 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म अब 100 करोड़ क्लब के औऱ नजदीक आ गई है।
बाला अब 97 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है।
रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां दर्शकों को अच्छी लग रही है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस काफी मजेदार हैं जिसे देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में अभी बी जमकर खड़ी है आयुष्मान खुराना की ‘बाला’। 7 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म Bala अभी तक थिएटर्स में जम कर बैठी है। फिल्म बाला को लेकर जितनी उम्मीदें थीं ये फिल्म उससे भी बहुत अच्छा करके दिखा रही है।
तमन्ना और विशाल स्टारर साउथ इंडियन फिल्म एक्शन भी दर्शकों की वॉचिंग लिस्ट में शुमार है। इस फिल्मको देखने के लिए लोग सिनेमाघरों की तरफ पहुंच रहे हैं। हालांकि नॉर्थ इंडिया में जब पब्लिक में चॉइस का मामला आ रहा है तो लोग बाला की तरफ दौड़ रहे हैं।
8 नवंबर को रिलीज हुई बाला अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो गंजा है। गंजापन उसकी जिंदगी की सबसे बजड़ी मजबूरी है। पहले उसके खूबसूरत बाल हुआ करते थे लेकिन अचानक बाल झड़ने से उसकी जिंदगी बदल जाती है। कैसे वह अपनी लाइफ में इन चीजों को टेकल करता है वह फिल्म में दिखाया गया है।
अब अपकमिंग वीकेंड में जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती भी आ रही है। शुक्रवार को रिलीज़ हो रही इस फिल्म को बाला टक्कर दे पाएगी और स्ट्रॉन्ग खड़ी रह पाएगी ये देखना काफी दिलजस्प होगा। फिल्म में जॉन अब्रहाम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे नामी एक्टर्स हैं। ऐसे में बाला 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी? बाला को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ये दूरी सिर्फ करीब पांच करोड़ की है।
माना जा रहा है अपकमिंग वीकेंड में एक बार फिर से फिल्म बाला धमाकेदार कमाई करेगी। क्योंकि फिल्म की पब्लिक में डिमांड है और बाला को सिनेमाघरों से जल्दी उतारा नहीं जाएगा। ऐसे में अभी बाला की लंबी जर्नी हो सकती है।
15 नवंबर से बाला दूसरे हफ्ते में भी मौज मना रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही ये फिल्म अब तेजी से बिजनेस कर रही है। हालांकि सोमवार से इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। रविवार को फिल्म ने 8.01 करोड़ का कलेक्शन किया था। पर सोमवार को फिल्म सिर्फ 2.25 करोड़ ही कमा पाई। तो वहीं मंगलवार को बाला ने 2.05 करोड़ कमाए।
दर्शकों को आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला बहुत पसंद आ रही है। फिल्म में एक बहुत बड़ा सोशल मेसेज छिपा है जिसे देख फैंस काफी इंस्पायर हो रहे हैं बता दें, आयुष्मान की फिल्म ने अब तक 95 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर लीहै। जल्द ही ये फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने जा रही है।
मरजावां में रितेश के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में रितेश ने 3 फुट 6 इंच के बोने का किरदार निभाया है।
बॉक्स ऑफिस पर हिट की गांरटी बन चुके एक्टर आयुष्मान खुराना की झोली में एक और हिट फिल्म आ गई है। बाला जहां दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रहा है वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है।
मरजावां फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। रितेश देशमुख की एक्टिंग के तो फैंस कायल हो रहे हैं। बता दें, इस फिल्म में रितेश देशमुख 3 फुट के विलेन के किरदार में हैं। रितेश देशमुख पहले भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म एक विलेन में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर थीं। इस बार तारा सुतारिया फिल्म में सिद्धार्थ के साथ नजर आई हैं।
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में आ रही हैं। हिंदी सिनेमा में भी कॉमेडी और एक्शन का हर हफ्ते तड़का लग रहा है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की खूब बरसात हो रही है। हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी रकम जुटाई, आयुष्मान खुराना की फिल्म आई बाला BO पर इस फिल्म ने भी खूब पैसे बटोरे।
पांचवे नंबर पर #फॉर्ड वेस फरारी, चौथे नंबर पर कैथी, तीसरे नंबर पर Bigil, दूसरे नंबर पर SangaThamizhan (2 दिन ओपनिंग) और पहले नंबर पर एक्शन है (3 दिन की ओपनिंग के साथ।)
फिल्म एक्शन, वाकई एक्शन से पावर पैक है। फिल्म के स्टंट सीन्स दिल को थामकर रखने में मजबूर करते हैं। तमन्ना भाटिया की एक्टिंग और उनके स्टंट्स फिल्म में दर्शकों को पलके न छपकाने पर मजबूर कर रहे हैं। तमन्ना फिल्म में बॉडी सूट पहने नजर आ रही हैं ऐसे में तमन्ना का कॉन्फिडेंस देखने लायक है। ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने इस बाबत ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने नई फिल्मों के आंकड़ों को शेयर किया है। उन्होंने 15 नवंबर से 17 नवंबर के बीच चेन्नई सिटी बॉक्स ऑफिस पर 5 टॉप फिल्मों का जिक्र किया है।
वहीं बिगल और कैथी को चुनौती देने आई तमन्ना भाटिया और विशाल की फिल्म Action। आते ही इस फिल्म ने बिगल और कैथी को धोबी पछाड़ दे डाली है। चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ हफ्तों से Bigil और कैथी ये दोनों फिल्में हीव टॉप पोजिशन होल्ड किए हुई थी। इसके बाद अब एक्शन के आते ही तमन्ना और विशाल की इस फिल्म ने पहली पोजिशन पर अपना कब्जा जमा लिया है।
इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म Bigil और कार्थी की कैथी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 हफ्तों से अपना कब्जा जमा रखा था। इन दोनों फिल्मों ने हाउसफुल 4 को जबरदस्त टक्कर दी थी। इन दोनों साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल करके दिखाया था।
हाउसफुल 4 ने 24 दिनों में 203 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं। फैंस अक्षय कुमार की इस सफलता को देख कर बहुत खुश हैं। अब अक्षय फैंस सुपरस्टार की अगली फिल्म Good Newwz को लेकर एक्साइटेड हैं।
आयुष्मान खुराना की बाला का कमाल भी जारी है: हो चुकी है अब तक इतनी कमाई..
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म ने अब तक इतनी कमाई कर ली है।
25 अक्टूबर को रिलीज हुई Housefull 4 भी अभी तक सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए। अक्षय की फिल्म को हिलाना इतना आसान नही हैं। अक्षय की हाउसफुल 4 हिट हुई है। इसके बाद अब अक्षय करीना कपूर के साथ अगली फिल्म भी ले आए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर जारी किया है। जल्द ही फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट 27 दिसंबर रखी गई है।
बात करें 15 नवंबर को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां के बारे में तो फिल्म ने अब तक 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिलहाल फिल्म ट्रेंड में बनी हुई है। तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को कमाए 7.03 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 7.21 करोड़ रुपए। रविवार को मरजावां ने कमाए 10.18 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। मंगलवार को फिल्म मरजावां ने लपेटे 3.61 करोड़ रुपए।