Bala Box Office Collection Day 6: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ जी भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई लपेट रही है। अब तक आयुष्मान की फिल्म 6 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म बाला को देखने के लिए दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म बाला अपने धमाकेदार कलेक्शन करने के साथ साथ एक के बाद एक नए नए रिकॉर्ड बना रही है औऱ दूसरी फिल्म के रिकॉर्ड्स भी तोड़ रही है। आयुष्मान की फिल्म ने पहले उन्ही की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ सबसे बेहतरीन ओपनिंग वाली फिल्म बनके दिखाया। तो वहीं आयुष्मान की इस फिल्म ने 4 दिन के भीतर 50 करोड़ कमा लिए थे।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक- बाला 5वें दिन भी जबरदस्त कमाई कर चुकी है। अब 6th डे में भी फिल्म धमाल मचा सकती है। पहले वीक में शुक्रवार को फिल्म ने 10.15 करोड़ रुपए कमाए, शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा-15.73 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म बाला ने कमाए 18.07 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने लपेटे 8.26 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म ने कमाए 9.52 करोड़ रुपए। टोटल फिल्म कमा चुकी है 61.73 करोड़ रुपए।

अब बाला का मुकाबला है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां से। कल यानी शुक्रवार 15 नवंबर को फिल्म Marjaavaan रिलीज हो रही है। ऐसे में मना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही आयुष्मान की फिल्म को मरजावां से कड़ा टक्कर मिल सकती है।

तो  वहीं अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 भी अभी तक सिनेमाघरों में कमाई बटोर रही है। अक्षय की मल्टीस्टारर कॉमेडी एंटरटेनमेंट फिल्म 197.68 करोड़ रुपए कमा चुकी है। जल्द ही अक्षय कुमार की ये फिल्म 200 करोड़ रुपए के पार पहुंचने वाली है।

अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की मरजावां के बाद भी आयुष्मान खुराना की बाला और अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का जलवा यू ही कायम रहता है ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है। बता दें, फिल्म बाला में आयुष्मान काफी चैलेंजिंग किरदार मे ं हैं।

हर बार दर्शकों के आगे कुछ नया करने वाले आयुष्मान अपनी इस फिल्म से भी जबरदस्त सोशल मैसेज दे रहे हैं। तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल फुल ऑफ कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज है।