शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से गहरी दोस्ती थी। बाला साहब ठाकरे नाम से मशहूर बाल ठाकरे को बॉलीवुड सेलेब्स बहुत मानते थे। बाला साहब ठाकरे जब एक बार रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में शामिल हुए थे तब उनसे इस बारे में सवाल किया गया था। बाला साहब ठाकरे से एंकर ने पूछा था कि बॉलीवुड के सितारे आपको बहुत मानते हैं तो जवाब में उन्होंने श्रीदेवी का जिक्र किया था।
एंकर बाला साहब ठाकरे से पूछते हैं, ”मिथुन चक्रवर्ती आपको डैडी कहते हैं, गोविंदा आपको अंकल कहते हैं, अमिताभ बच्चन आपको बड़े भाई कहते हैं, तो जो ये ग्लैमर के लोग हैं स्टार के लोग हैं इनके प्रति आप…” सवाल को बीच में काटते हुए बाला साहब कहते हैं, ”आप थोड़ा श्रीदेवी वगैरह का नाम लीजिए। और मैं चाहता हूं कि वो मुझे अंकल न कहे।”
एंकर ने उनसे पूछा, ”लोग जानना चाहते हैं कि श्रीदेवी जी आपको क्या कहती हैं? जवाब में बाला साहब कहते हैं, ”श्रीदेवी मुझसे मिलती है, मगर कुछ नहीं कहती ये अच्छा है।” जवाब सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। 19 जून 1966 को ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की। हालांकि उन्होंने खुद कभी चुनाव नहीं लड़ा ना ही किसी पद पर बैठे, मगर उनका ओहदा ऐसा था कि राजनेता हों या अभिनेता या फिर कोई खिलाड़ी या बिजनेसमैन उनसे मिलने के लिए तमाम दिग्गज हस्तियों की लाइन लगी रहती थी। 17 नवंबर 2012 को 86 साल की उम्र में बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया।
