बॉलीवुड के ‘दबंग’ अब ‘बजरंगी भाईजान’ बन गए हैं। सलमान का दिलदार किरदार एक बार फिर फिल्म के ज़रिए दिखाने को तैयार हैं निर्देशक कबीर खान।
बीते दिन कबीर खान ने सलमान खान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ का टीजर जारी किया। इस टीजर को देखते ही लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई हैं।
फिल्म में सलमान खान ‘जय बजरंग बली’ यानि कि भगवान हनुमान जी के भक्त हैं, जो गलती से पाकिस्तान से भारत पहुंच चुकी छोटी सी बच्ची को उसके घर पाकिस्तान छोड़ने का वादा करते है।
इससे पहले शाहरुख खान ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था।
कबीर ने ट्विटर पर प्रशंसकों के एक समूह की फोटो को साझा करते हुए लिखा, आज एक खुशनुमा सुबह है। ‘बजरंगी भाईजान’ का पहला टीजर चुने हुए 50 प्रशंसकों को दिखाया गया।
वीडियो में देखें ‘बजरंगी भाईजान’ का पहला टीजर…
इस फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।