मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है। मुंबई की एक लोकल कोर्ट ने मलाइका के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है। ये मामला 13 साल पुराना एक NRI बिजनेसमैन संग मार-पीट का है। दरअसल सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों पर मुंबई के 5 स्टार होटल में साउथ अफ्रीका के बिजनेसमैन और उसके ससुर से मार-पीट का आरोप लगा था। उस वक्त मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी साथ थीं। इस केस में जहां अमृता अरोड़ा ने गवाही दी थी वहीं मलाइका कोर्ट में नहीं पेश हुईं। जिसके बाद मलाइका पर जमानती वारंट जारी हुआ, मगर जब वो दोबारा नहीं पहुंची तो एक बार फिर से मलाइका पर जमानती वारंट जारी हो गया। इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट के एस झंवर इस मामले की जांच कर रहे हैं। पहले 15 फरवरी को मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था, मगर मलाइका कोर्ट नहीं पहुंचीं जिसकी बाद दोबारा सोमवार को उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ।
साल 2012 का है मामला
ये घटना 22 फरवरी 2012 की है। सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर के अलावा मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कई अन्य मेल फ्रेंड्स के साथ 5 स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे। पुलिस ने बताया कि एनआरआई बिजनेसमैन ने सैफ अली खान और उनके दोस्तों को आराम से बात करने को कहा क्योंकि वो काफी तेज बोल रहे थे और उसे डिस्टर्ब हो रहा था। जिसके बाद सैफ अली खान ने उन्हें धमकी दी और उसकी नाक पर मुक्का भी मार दिया, जिसके बाद बिजनेसमैन की नाक में फ्रैक्चर हो गया। NRI बिजनेसमैन ने सैफ और उनके दोस्तों के खिलाफ उनपर और उनके ससुर के साथ मारपीट का आरोप लगाया।
सैफ ने लगाए थे ये आरोप
सैफ अली खान ने दावा किया कि वहां मौजूद लोग उनके साथ की महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। जिसकी वजह से झगड़ा शुरू हुआ था। 21 मार्च 2012 को पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें उन्होंने सैफ अली खान और उनके दोस्तों को मारपीट का आरोपी बताया था।
‘एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है’ कहने के बाद अमर कौशिक ने कान पकड़कर मांगी श्रद्धा कपूर से माफी
यहां देखिए इंडियन आइडल विनर मानसी घोष पर ये खास रिपोर्ट