ओटीटी का ज़माना है और अब हर किसी को घर बैठे मनोरंजन चाहिए। जबसे भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आए हैं लोगों में अब कॉन्टेंट को लेकर पसंद भी बदल गई है। अब सिर्फ रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन ही नहीं बल्कि अलग-अलग जॉनर और देशों की फिल्में यहां में देखी जाने लगी हैं। हर हफ्ते लोगों को इंतजार रहता है कि इस वीकेंड उन्हें ओटीटी क्या देखना है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या कुछ नया रिलीज हो रहा है।

बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड (Bahubali: Crown of Blood)

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ की एनिमेशन सीरीज 17 मई को रिलीज हो रही है। माहिष्मती सिंहासन के लिए ये लड़ाई आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)

सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके अगर आपने थियेटर्स में मिस कर दी है तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। ये कॉमेडी फिल्म 17 मई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

Panchayat 3 Trailer: देख रहा है बिनोद… ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर आ गया, सचिव का ट्रांसफर कैंसिल लेकिन बदल जाएंगे प्रधान जी? | OTT Adda

बस्तर: द नक्सल स्टोरी (Bastar: The Naxal Story)

अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ भी थियेटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 17 मई से आप ये फिल्म देख सकते हैं। इसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ स्ट्रीम किया जा रहा है।

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ होगी भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म, रिलीज से पहले ही तोड़ सकती है रिकॉर्ड!

गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू अम्पायर (Godzilla x Kong: The New Empire)

‘गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू अम्पायर’ मेटावर्स फ्रेंचाइज़ी की पांचवी अमेरिकन मॉन्स्टर फिल्म है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 13 मई को स्ट्रीम हो चुकी है।

इनके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर क्वीन, कलवान, क्रैश और नेटफ्लिक्स पर मॉन्स्टर और मैडम वेब जैसी फिल्में और सीरीज भी इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं।

‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 2 साल मीठे को नहीं लगाया हाथ, ऐसा था वर्कआउट और डाइट प्लान