Baahubali The Epic New Poster Out: हिंदी फिल्मों में जैसे संजय लीला भंसाली को फिल्मों के भव्य सेट और बड़े पैमाने की मूवीज बनाने के लिए जाने जाते हैं ठीक वैसे ही साउथ सिनेमा में एस एस राजामौली हैं। वो अपनी फिल्मों के भव्य सेट के साथ ही मूवीज का बड़े बजट में निर्माण करने और ऐतिहासिक फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी चर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘बाहुबली’ भी है, जिसने करोड़ों की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसके दो पार्ट ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कंक्लूज़न’ आए और दोनों ही हिट रहे। ऐसे में अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है, जो ‘बाहुबली-द एपिक’ है। इसकी नया पोस्टर और रिलीज डेट सामने आई है।

एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-द एपिक’ के ऐलान के बाद फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब नया पोस्टर शेयर करने के साथ ही रिलीज डेट का ऐलान कर लोगों के इंतजार को कम कर दिया है। ‘बाहुबली: द एपिक’ का पोस्टर उत्सुकता को बढ़ा रहा है। इसमें प्रभास को बाहुबली और राणा दग्गुबती को भल्लालदेव के किरदार में देखा जा सकता है, जो पुरानी यादों को ताजा करता है। साथ ही ‘बाहुबली: द एपिक’ का आधिकारिक लोगो भी सामने आया है।

इसके साथ ही फिल्म ‘बाहुबली-द एपिक’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ये इस साल 2025 के आखिरी में रिलीज की जाएगी। ऑफिशियल ऐलान के अनुसार, ‘बाहुबली-द एपिक’ को 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं। अपनी दोनों फिल्मों की जबरदस्त लोकप्रियता के साथ, इसने का कल्ट टैग हासिल किया है, सफलता के नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं और पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस के स्तर को नया अर्थ दिया है। दोनों किस्तों की हिट होने के बाद अब फैंस को इस तीसरे पार्ट से भी उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं। ‘वो मेरे लिए…’, शादीशुदा धनुष संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया रिश्ते की सच्चाई