Bahubali Star Prabhas: ‘बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी SAAHO को लेकर खासा चर्चा में हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि ‘साहो’ के रिलीज होने के बाद प्रभास सिंगल से मिंगल हो सकते हैं। यानी फीमेल फैन के बीच बेहद पॉपुलर प्रभास लाखों हसीनाओं का दिल तोड़ सकते हैं। जी हां, इस वक्त खबरों का बाजार गर्म है कि प्रभास फिल्म साहो के कंप्लीट होने का इंतजार कर रहे हैं इसके बाद उनके घर में शहनाइयां बज सकती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास यूएस बेस्ड एक बिजनेसमैन की बेटी से शादी कर सकते हैं। ऐसे में एक्टर अपनी शादी की अनाउंस्मेंट फिल्म SAAHO रिलीज के बाद करेंगे। टीओआई की खबर के मुताबिक इस खबर में सच्चाई नहीं है। प्रभास अभी शादी नहीं कर रहे हैं। प्रभास के करीबियों का कहना है कि प्रभास की शादी को अभी वक्त है। प्रभास की शादी किससे होगी यह भी अभी तयनहीं है, कोई भी अभी इतनी जल्दी में नहीं है।

खबरें तो ये भी हैं कि प्रभास अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे हैं। बाहुबली के फर्स्ट पार्ट में अनुष्का ने प्रभास की मां का किरदार निभाया था। तो वहीं बाहुबली 2 में प्रभास और अनुष्का स्क्रीन पर रोमांस करते देखे गए थे। सोर्स के मुताबिक अनुष्का और प्रभास रिलेशनशिप कमिटमेंट्स से परे एक दूसरे के साथ को ऐसे ही एंजॉय कर रहे हैं।

अब जल्द ही प्रभास अगली बिग बजट हिंदी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। अगले साल प्रभास दूसरी बड़ी बॉलीवुड हिट दे सकते हैं। फिललाह फैंस को साहो का इंतजार है। बड़े बजट की SAAHO का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी को फैंस साथ में देखना बहुत पसंद करते हैं। इन दोनों साउथ सुपरस्टार्स ने अब तक कई सारी हिट फिल्में साथ दी हैं। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि दोनों शादी भी कर लें। अकसर अनुष्का और प्रभास के फैंस सोशल मीडिया पर इस कपल के लिंकअप की बातें करते रहते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)