टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में जब भी बाहुबली का जिक्र होता है तो सहसा प्रभास का नाम आ जाता है और प्रभास का नाम आते ही लोगों की जुबान पर बाहुबली आ जाती है। फिल्मों की दुनिया में खास जगह बनाने वाले प्रभास ने अपने हालिया इंटरव्यू में बाहुबली फिल्म को लेकर मां से मिले रिएक्शन के बारे में बात की है। बाहुबली की सफलता पर माता-पिता की प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रभास ने कहा कि उनकी मां ने बाहुबली देख उनको लोकप्रियता और सफलता को सिर पर ना चढ़ने की सलाह दी थी।
प्रभास के मुताबिक उनकी मां ने उनसे कहा था कि इसे अपने सिर पर मच चढ़ने देना। शांत रहो। इसे अपने सिर पर मत जाने दो। प्रभास के माने तो उनकी मां उनको कभी भी एक्टिंग में नहीं जाने देना चाहती थीं। बकौल प्रभास मां नहीं चाहती थी कि वह कभी फिल्मों में आएं, बल्कि वह चाहती थी कि एक्टिंग की जगह कोई अच्छी नौकरी कर ले और एक घर खरीद कर उसमें खुशी खुशी अपने जीवन को सुंदर बनाए।
View this post on Instagram
इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने इस बात का जिक्र किया कि फिल्मों में आने से पहले वह एक रेस्त्रां शुरू करने का भी विचार किया था। तब उनकी उम्र 19 साल रही होगी। लेकिन जब उम्र बढ़ी तो उनका विचार बदल गया और फिर फिल्मों की तरफ रुख कर लिया। प्रभास बाहुबली को अपने जीवन को बदलने वाली फिल्म मानते हैं। प्रभास की पिछली फिल्म साहो थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ तक का बिजनेस की थी।

