एस.एस. राजामौली निर्देशित एपिक फिल्म बाहुबली-2 ने देश दुनिया में अपना डंका पीट दिया है। फिल्म का कलेक्शन अब भी जारी है और अब फैन्स को इंतिजार है इसके 2 हजार करोड़ का आंकड़ा छूने का। फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 1800 करोड़ रुपए हो चुका है। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग और सबसे ज्यादा टिकट बिक्री समेत ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रिलीज के बाद तो फिल्म ने और ज्यादा धूम मचा दी और ढेरों रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म कई मामले में बेहद अनूठी रही और ज्यादातर दर्शक वर्ग को संतुष्ट कर पाने में कामयाब भी। आज हम आपको फिल्म के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही मालूम हों। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर यह फिल्म 4K हाई डेफिनिशन फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। इस तकनीक में हमें पर्दे पर दिखने वाला विजुअल लंबाई में 3840 पिक्सेल और चौड़ाई में 2160 पिक्सेल की अल्ट्रा एचडी क्वालिटी का नजर आता है।

Baahubali 2, Baahubali 2 collection, Baahubali 2 collections, Baahubali 2 box office collection, Baahubali 2 box office collection day 16, ss rajamouli, SS Rajamouli baahubali 2, baahubali 2 SS Rajamouli, entertainment news, bollywood news in hindi
Bahubali 2 Box Office: फिल्म के दूसरे पार्ट में वर्चुअल इफेक्ट्स पर और भी ज्यादा काम किया गया है।

2. निर्देशक एस.एस. राजामौली ने इस फिल्म को लीक होने की दिक्कत से बचाने के लिए इसके चार क्लाइमैक्स शूट किए थे। उनका प्लान था कि यदि फिल्म का क्लाइमैक्स किसी कारण से इंटरनेट पर लीक हो जाता है तो इसे दूसरे क्लाइमैक्स के साथ रिलीज कर दिया जाएगा।

Bahubali 2, Bahubali 2 News, Prabhas and Anushka Shetty, China Trip, Promotion, Entertainment news in Hindi, Entertainment News in Hindi
बाहुबली-2- बाहुबली-1 की अपार सफलता के बाद अब बाहुबली-2 रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म अभी तक सभी रिकॉर्ड तोड़कर 2017 की सबसे ज्यादा क्लेक्शन करने वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

3. फिल्म का सेट डिजाइन करने में साबू साइरिल की मदद ली गई थी जिन्होंने 2000 लोगों की मदद से इस सेट को बनाया था।

SS Rajmopuli, Prabhash, Satyaraj
निर्देशक राजमौली ने दिखाया बाहुबली 2 का सेट्स। (Image Source: Indian Express)

4. फिल्म के 20 मिनट के क्लाइमैक्स को ही शूट करने में मेकर्स ने 30 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की थी।

prabhash latest hindi news , prabhash news, prabhash latest news, prabhash latest movie news, bahubali news, prabhash bahubali 2 movie latest news, bahubali 2 movie latest news, bahubali 2 movie latest hindi news, rana daggubati news, rana daggubati latest news, rana daggubati latest hindi news, anushka shetty news, anushka shetty latest news, anushka shetty latest movie news, anushka shetty latest movie hindi news, tamanna bhatia news, tamanna bhatia latest news, tamanna bhatia latest movie news, satyaraj news, satyaraj movie news, satyaraj movie latest news, ramya latest news
फ़िल्म के दीवानों को इस साल अगर किसी फ़िल्म का इंतज़ार है तो वो है। साल 2015 की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ की सीक्वेल ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का। ‘बाहुबली’ ने वो कामयाबियां हासिल की हैं जो फ़िल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने शायद सोची भी नहीं होगी। (source- social media)

5. शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं हुआ हो लेकिन फिल्म के ढाई हजार से ज्यादा शॉट्स में वीएफएक्स (विजुअल इफैक्ट्स) का इस्तेमाल किया गया है। इन पर दुनिया भर के 35 टॉप स्टूडियोज ने काम किया था।

बाहुबली फिल्म का एक सीन

6. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए लीड किरदार बाहुबली (प्रभास) का वॉइस ओवर शरद केलकर ने दिया था।

prabhash, baahubali 2, baahubali movie, baahubali part 2, baahubali 2 star cast, baahubali 2 release date, baahubali 2 trailer, entertainment news
बाहुबली का पोस्‍टर।

7. फिल्म के दोनों पार्ट शूट होने में तकरीबन 5 साल लगे और प्रभास ने इस फिल्म के खत्म होने तक और कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया ताकि इस फिल्म पर वह अपना पूरा फोकस रख सकें।

Tamannaah Bhatia, Baahubali movie, Baahubali cast, Baahubali 2, Baahubali 2 movie, Baahubali 2 release date, Tamannaah Bhatia baahubali, SS Rajamouli, Prabhas, Rana Daggubati, Anushka shetty, entertainment news

8. फिल्म में कई एक्ट्रेसेज रॉयल ज्वैलरी पहने नजर आई थीं। जानकारी के मुताबिक फिल्म के लिए विशेष रूप से 1500 ज्वैलरी पीस तैयार किए गए थे।

Bahubali, Bahubali The Beginning, Bahubali part 2, Bahubali Part 1, why katappa killed Bahubali, Katappa, Bhalladev, Devsena, Mahishmati, Bahubali Story, Shivagami, Bahubali Mystery, Movies Plot, Cinema, SS Rajhamauli, Prabhas, Rana Daggubati, Tamanna Bhatia, Entertainment News, Hindi News, Jansatta

9. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। यह पैसे फिल्म ने अपने सैटेलाइट, म्यूजिक और थिएट्रिकल राइट्स बेच कर कमाए।

Prabhas, Bollywood Movie, Bahubali 2, Bahubali Movie, Bahubali Prabhas, Entertainment News in Hindi, Bollywood News in Hindi
प्रभास की फिल्म बाहुबली का हुआ था 200 करोड़ रुपए का बीमा। (Image Source: Instagram)

10. ब्लैक मार्केट में भी फिल्म ने एक रिकॉर्ड बनाया। जानकारी के मुताबिक इसकी टिकटें ब्लैक में 3000 से लेकर 5000 रुपए तक की कीमत में बेची गईं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I