प्रभास और राणा दग्गुबाती की फिल्म बाहुबली 2 ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया है। एक के बाद एक रिकॉर्ड को फिल्म तोड़ती जा रही है। ऐसा लगता नहीं है कि इस फिल्म को कोई रोक सकता है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे शनिवार को इस फिल्म ने 26.50 करोड़ रुपए की कमाई की। जिसके बाद भारत में इसका कलेक्शन बढ़कर 292 करोड़ हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि अकेले मुंबई में इसने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रविवार को यह नए रिकॉर्ड बनाए हैं। रिलीज होने के पहले हफ्ते फिल्म ने 245 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। यह साल 2017 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। पिछले दो सालों से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। इसे अच्छी कहानी और शानदार वीएफएक्स के साथ रिलीज किया गया है।
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। यह दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस बात को ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला ने ट्विटर पर कंफर्म किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- भारत में 800 करोड़ और दुनियाभर मे 200 करोड़ रुपए कमाकर बाहुबली दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो फिल्म के एक्टर प्रभास की फिल्म की रिलीज के बाद से ही नींद उड़ गई है। मालूम हो कि प्रभास ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी और तकरीबन 5 साल तक वह इस प्रोजेक्ट में व्यस्त रहे हैं। इस दौरान प्रभास ने और कोई भी फिल्म साइन नहीं की।
With ₹ 800+ Cr in India and ₹ 200+ Cr in Overseas, #Baahubali2 becomes the 1st Indian movie to do ₹ 1000 Cr @ WW BO..#1000croreBaahubali pic.twitter.com/Jt2YYMW9w5
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 7, 2017
इंडियाटुडे के मुताबिक अंग्रेजी वेब पोर्टल डीएनए को सूत्रों ने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद भी प्रभास जी जान से जुटे हुए हैं और पिछले 48 घंटे से वह सोए तक नहीं है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक- वीकेंड भर वह अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से घिरे रहे। फिल्म को 4 साल देने के बाद अब उन्हें अपने प्रियजनों से मिलने का वक्त मिला है।
प्रभास खुद जाकर भी एक शो देखना चाहते थे ताकि लोगों के प्यार और उनकी भावनाओं को स्वीकार कर सकें। जानकारी के मुताबिक प्रभास को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा और इस सवाल का जवाब जानने के लिए खुद उन्हें भी यह फिल्म देखनी पड़ी।